Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Board Noida Topper: नोएडा से 10वीं में इकरा तो 12वीं में 92.40 प्रतिशत अंक के साथ प्रिया बनीं टॉपर

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Tue, 25 Apr 2023 03:26 PM (IST)

    UP Board Noida Topper यूपी बोर्ड ने दसवीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। हाईस्कूल में नोएडा की इकरा ने 96.17 प्रतिशत के साथ जिले में पहला ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    नोएडा से 10वीं में 96.17% के साथ इकरा तो 12वीं में 92.40% के साथ प्रिया बनीं टॉपर

    नोएडा, जागरण संवाददाता। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। उत्तीर्ण प्रतिशत में जिला प्रदेश में सातवें स्थान पर रहा। जिले में हाइस्कूल में पहले तीन स्थान पर छात्राओं ने बाजी मारी। वहीं इंटरमीडिएट में पहले दो स्थान पर छात्रा व तीसरे पर छात्र को स्थान मिला।

    परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में सुबह से बेचैनी थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राएं अपना परिणाम जानने में जुट गईं। सफलता मिलने पर छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठीं। अधिकतर छात्रों ने अपने-अपने मोबाइल फोन पर ही परीक्षा का परिणाम देखा, जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं थी उन्होंने अपने परिचितों से परिणाम की जानकारी की।

    दसवीं में 18749 छात्र-छात्राएं सफल

    जिले में यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में 41971 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। दसवीं की परीक्षा 21227 छात्र छात्राएं शामिल हुईं। इसमें 18749 छात्र-छात्रा उत्तीर्ण हुईं। परीक्षा में छात्र-छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 93.03 रहा। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 18336 छात्र-छात्राएं शामिल हुईं थी। इसमें 15115 को सफलता मिली। छात्र-छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 82.41 रहा। इंटरमीडिएट व हाइस्कूल की परीक्षा के पास प्रतिशत में जिला प्रदेश में सातवें स्थान पर रहा।

    हाईस्कूल में इकरा बनीं टॉपर

    हाईस्कूल की परीक्षा में बीआर पब्लिक इंटर कालेज पर्थला की छात्रा इकरा ने 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। एसडीएस इंटर कालेज नवादा की छात्रा आशी ने 95.33 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा व बीआर पब्लिक इंटर कालेज पर्थला की छात्रा रिया कुमारी ने 95.33 अंकों के तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 92.40 अंकों के साथ वैदिक कन्या इंटर कालेज दादरी की छात्रा प्रिया ने जिले में पहला स्थान पाया।

    92.20 अंकों के साथ मिहिर भोज गर्ल्स इंटर कालेज दादरी की छात्रा प्रिया शर्मा ने दूसरा व 91.40 प्रतिशत अंक के साथ एसजी पब्लिक इंटर कालेज डेरी मच्छा के छात्र अमन कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिले में टाप करने वाले छात्र छात्राओं को यह पता नहीं था कि वह टाप टेन में हैं। जिले विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की तरफ से उन्हें फोन पर जानकारी दी गई। टाप करने वाले छात्रों को जिला विद्यालय निरीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने फोन पर बधाई दी