Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ दो लुटेरों को लगी गोली, जबकि तीन बदमाश फरार

    By Ravi prakash singhEdited By: Pradeep Kumar Chauhan
    Updated: Sat, 15 Oct 2022 07:37 PM (IST)

    Noida Police Encounter एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि कोतवाली प्रभारी विवेक त्रिवेदी की अगुवाई में पुलिस की टीमें शनिवार शाम को छोटा डी पार्क के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर पांच युवक गुजरे।

    Hero Image
    Noida Police Encounter: बदमाशों के पास से लूट के पांच मोबाइल, दो तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

    नोएडा जागरण संवाददाता। सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस और शातिर लुटेरों के बीच शनिवार शाम को छोटा डी पार्क के पास मुठभेड़ हो गई। इसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीन बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमों ने घेरेबंदी कर रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल बदमाशों की पहचान सेक्टर-24 कोतवाली क्षेत्र के मोरना गांव के राज और रितिक के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों के खिलाफ नोएडा के अलग-अलग कोतवाली क्षेत्र में लूट के तीन मुकदमे पंजीकृत हैं। अन्य जिलों से बदमाशों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। बदमाशों के पास से लूट के पांच मोबाइल, दो तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

    मोटरसाइकिल चोरी की है,या नहीं, कोतवाली पुलिस इसकी जांच कर रही है। एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि कोतवाली प्रभारी विवेक त्रिवेदी की अगुवाई में पुलिस की टीमें शनिवार शाम को छोटा डी पार्क के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर पांच युवक गुजरे। संदिग्ध लगने पर पुलिस की टीम ने बाइक सवार युवकों को रुकने का इशारा किया।

    खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से चलाई गई गोली राज और रितिक के पैर में लग गई। इस दौरान तीन बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। एसीपी सुशील गंगा प्रसाद ने बताया कि फरार बदमाशों ने शुक्रवार को एक पत्रकार का मोबाइल कोतवाली क्षेत्र में लूटा था। फरार बदमाशों की पहचान हो गई है। जल्द ही उन्हें दबोच लिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Delhi BJP Sammelan: बीजेपी के सम्मेलन के चलते संडे को रूट डायवर्ट, देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

    ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली में इंटरपोल की जनरल असेंबली की सुरक्षा के लिए अभेद बंदोबस्त, 4000 पुलिसकर्मी तैनात

    comedy show banner
    comedy show banner