Delhi News: दिल्ली में इंटरपोल की जनरल असेंबली की सुरक्षा के लिए अभेद बंदोबस्त, 4000 पुलिसकर्मी तैनात
90th General Assembly इंटेलीजेंस सूत्रों के मुताबिक विभिन्न देशों से आने वाले डेलीगेटस को ठहराने के लिए नई दिल्ली जिला के छह होटलों को पैरा मिलिट्री व दिल्ली पुलिस ने अभी ही अपने कब्जे में ले लिया है। इन होटलों के सभी कमरे की बुकिंग कर ली गई है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। 90th General Assembly: इंटरपोल की देश में पहली बार होने वाली 90वीं जनरल असेंबली के लिए दिल्ली पुलिस समेत सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा के अभेद बंदोबस्त किए हैं। आगामी 18-21 अक्टूबर तक सीबीआइ द्वारा आयोजित यह जनरल असेंबली दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित एक हाल में होगी। इससे संबंधित सभी कार्यक्रम भी प्रगति मैदान में ही होंगे। पिछले कई महीने से केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस सुरक्षा तैयारी में जुटी हुई थी।
डेलीगेटस को ठहराने के लिए छह होटलों को कब्जे में लिया
आइबी, सीबीआइ, राॅ, रक्षा मंत्रालय व गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की लगातार सुरक्षा मसले पर बैठकें हो रही है। हर संभावित खतरों से निपटने के लिए सुरक्षा के इतने कड़े बंदोबस्त किए गए हैं ताकि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सके। इंटेलीजेंस सूत्रों के मुताबिक विभिन्न देशों से आने वाले डेलीगेटस को ठहराने के लिए नई दिल्ली जिला के छह होटलों को पैरा मिलिट्री व दिल्ली पुलिस ने अभी ही अपने कब्जे में ले लिया है। इन होटलों के सभी कमरे की बुकिंग कर ली गई है।
जनरल असेंबली में 190 देशों के पुलिस चीफ होंगे शामिल
यहां किसी भी बाहरी लोगों को ठहरने नहीं दिया जाएगा। फाइव स्टार होटल ली मेरिडियन, शांगरी-ला, द इम्पीरियल, द ललित, अशोक व हयात में सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। असेंबली के दौरान हर चीज की जिम्मेदारी चाहे वह सुरक्षा हो या रूट या फिर पार्किंग की जिम्मेदारी उपायुक्त स्तर के पुलिस अधिकारियों को सौंपी गई है। शनिवार से विभिन्न देशों से आने वाले मेहमानों का फिजिकल रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। जनरल असेंबली में 190 देशों के पुलिस चीफ शामिल होंगे।
50 से 60 देशों के गृहमंत्री व अन्य प्रतिनिधि होंगे शामिल
इसके अलावा 50 से 60 देशों के गृहमंत्री व अन्य प्रतिनिधि शामिल होंगे। ऐसे में पूरी दिल्ली पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। मुख्यालय सूत्रों की मानें तो त्योहारों को लेकर भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, इंटेलीजेंस यूनिट व क्राइम ब्रांच समेत सभी 15 जिले को अलर्ट कर दिया गया है।
दिल्ली पुलिस ने प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई
सभी बड़े बाजारों, मेट्रो स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डे समेत प्रमुख प्रतिष्ठानों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस आम लोगों से बार बार अपील कर रही है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु दिखे तो उसे न छुएं और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को उसकी जानकारी दें। संदिग्ध लोगों के कहीं ठहरने की जानकारी मिलने पर वे तुरंत पुलिस को उसकी जानकारी दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।