Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धांय-धांय चली गोलियां, आमने-सामने हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़; पैर में लगी गोली

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 31 Jan 2025 10:50 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में एक महीने के अंदर पुलिस और अपराधियों के बीच दो मुठभेड़ हो चुकी हैं। बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलि ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोलीबारी में दो बदमाश घायल हो गए

    जागरण संवाददाता,ग्रेटर नोएडा। शहर के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। ऐस सिटी गोल चक्कर के पास बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की टोयोटा अल्टिस कार आती दिखाई दी, जब पुलिस बल ने उसे रुकने का इशारा किया तो कार सवार व्यक्ति ने कार नहीं रोकी और तेजी से गाड़ी चलाने लगा। यूपी पुलिस को इस महीने ग्रेटर नोएडा में दो बार ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों बदमाश हुए घायल

    बता दें कि पुलिस ने शक के आधार पर पीछा कर इन लोगों को रोकने की कोशिश की। कार सवार बदमाशों ने जब खुद को घिरा देखा तो उनमें से दो बदमाश कार से उतरकर भागने लगे और पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए।

    बदमाशों की पहचान की गई

    इनकी पहचान अजीत कुमार निवासी गांव सिघर थाना सासनी जिला हाथरस, वर्तमान पता गांव जलपुरा और विशाल निवासी गांव बरकतपुर थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ़ के रूप में हुई है। चार बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, जिन्हें पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।

    यह भी पढ़े: गाजियाबाद में मानवता शर्मसार, एक व्यक्ति ने अपने भाई की पत्नी से किया दुष्कर्म, दो भाइयों ने अपनी बहन से की छेड़छाड़

    पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 05 एप्पल स्मार्ट फोन कीमत करीब 6 लाख, 02 एप्पल स्मार्ट वॉच कीमत करीब 60 हजार, 01 एप्पल ईयरफोन कीमत करीब 6 हजार, एक ग्राइंडर कटर, दो तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। बदमाशों ने 6 जनवरी को अपने साथियों के साथ मिलकर मिश्रान गांव में चोरी की थी।

    उधर, ग्रेटर नोएडा में बिसरख कोतवाली पुलिस ने 14 जनवरी को मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाश चोरी के माल को ठिकाने लगाने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस से उनकी मुठभेड़ हो गई।

    फायरिंग करते हुए किया था भागने का प्रयास

    खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बोलेरो व अन्य सामान बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    बोलेरो से माल को ठिकाने लगाने जा रहे थे बदमाश

    पुलिस के अनुसार मंगलवार(14 जनवरी) सुबह सूचना मिली थी कि 9 जनवरी को क्षेत्र में श्री बालाजी रसोई उपकरण से चोरी करने वाला गिरोह एक बोलेरो में माल को ठिकाने लगाने जा रहा है। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने पंचविहार कॉलोनी चिपियाना में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।

    इस दौरान एक बोलेरो को रुकने का इशारा किया गया तो चालक ने आज की घटना की तरह ही तेज गति से भागने का प्रयास किया था। शक होने पर पुलिस टीम ने बोलेरो का पीछा करना शुरू किया तो बोलेरो सवार अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी थी।

    यह भी पढ़े: Punjab: फिरोजपुर में कैंटर और पिकअप में भीषण टक्कर, 8 लोगों की मौके पर मौत; 15 घायल