Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida में जुड़ेंगे दो एलिवेटेड रोड, 10 लाख वाहन चालकों को मिलेगा फायदा; पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 09:19 AM (IST)

    नोएडा में दिल्ली-हरियाणा से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने वाले ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए दो एलिवेटेड रोड को जोड़ा जाएगा। यह संयोजन दिल्ली एम्स इंटरचेंज की तरह होगा। चिल्ला एलिवेटेड रोड और पुश्ता सेक्टर-94 रोड को कनेक्ट किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से लाखों वाहन चालकों को फायदा होगा और नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक कम होगा।

    Hero Image
    नोएडा में दो एलिवेटेड रोड जुडेंगे और लाखों वाहनों को लाभ मिलेगा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। दिल्ली, हरियाणा से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, आगरा और लखनऊ जाने वाला ट्रैफिक सीधे यमुना एक्सप्रेसवे तक जा सकेगा। इसके लिए दो एलिवेटेड रोड को एक ट्रैफिक इंटरचेंज से जोड़ा जाएगा।

    इसे ठीक वैसे तैयार किया जाएगा जैसे दिल्ली स्थित एम्स के पास बनाया गया है। जिन दो एलिवेटेड रोड को जोड़ा जाएगा उसमें एक चिल्ला एलिवेटेड रोड और दूसरी पुश्ता सेक्टर-94 से यमुना एक्सप्रेसवे तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड है। चिल्ला एलिवेटेड का निर्माण विगत माह शुरू किया गया है। यह बात नोएडा स्थापना दिवस पर प्राधिकरण सीईओ डा. लोकेश एम ने कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 लाख वाहन चालकों को होगा फायदा 

    उन्होंने बताया कि चिल्ला एलिवेटेड रोड को 892 करोड़ में बनाया जा रहा है। छह लेन का 5.9 किमी लंबे एलिवेटेड रोड है। इससे 10 लाख वाहन चालकों को फायदा होगा। यह रोड नोएडा प्रवेश द्वार पर लगने वाले जाम को समाप्त कर देगा। साथ ही मयूर विहार से आने वाला ट्रैफिक सीधे एक्सप्रेसवे पर आ सकेगा।

    ग्राउंड एक्सप्रेसवे बनाया जाना प्रस्तावित

    नोएडा एक्सप्रेस वे के ट्रैफिक लोड को कम करने के लिए सेक्टर-94 यमुना पुश्ता रोड से यमुना एक्सप्रेसवे तक एक छह लेन का एलिवेटेड और 8 लेन का ग्राउंड एक्सप्रेसवे बनाया जाना प्रस्तावित है। यह एक्सप्रेसवे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का डायरेक्ट लिंक भी होगा। इन दोनों एलिवेटेड रोड को आपस में कनेक्ट कर दिया जाएगा।

    इसके लिए दिल्ली के एम्स पर बने इंटरचेंज की तर्ज पर महामाया फ्लाईओवर के पास एक इंटरचेंज बनाया जाएगा। इसका डिजाइन कैसा होगा, इसके लिए सलाहकार कंपनी के चयन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके बाद डिजाइन को फाइनल किया जाएगा। इन दोनों एलिवेटेड के आपस में जुड़ने से दिल्ली, नोएडा के लाखों वाहन चालकों को फायदा होगा।

    यह भी पढ़ें- Noida News: अब 500 एकड़ में विकसित होगा MDP, जून में होने वाले मेडटेक एक्सपो से मिलेगी रफ्तार

    प्राधिकरण डीजीएम सिविल विजय कुमार रावल ने बताया कि इन दोनों एलिवेटड के जुड़ने से आगरा, लखनऊ और एयरपोर्ट आने जाने वाले वाहनों को नोएडा एक्सप्रेस वे नहीं आना होगा। इन रोड पर दिल्ली, हरियाणा व नोएडा से लखनऊ , आगरा, एयरपोर्ट जाने के लिए सीधा रास्ता मिलेगा। इसके अलावा के अलावा लखनऊ, आगरा और ग्रेटर नोएडा से दिल्ली और हरियाणा जाने वाले ट्रैफिक भी सीधे जा सकेगा।