Noida News: अब 500 एकड़ में विकसित होगा MDP, जून में होने वाले मेडटेक एक्सपो से मिलेगी रफ्तार
ग्रेटर नोएडा में मेडिकल डिवाइस पार्क का विस्तार अब 350 से 500 एकड़ में होगा जिससे अधिक कंपनियों को जमीन मिल सके। जून में इंडिया मेडटेक एक्सपो 2025 में इसका प्रचार होगा जिसमें 200 कंपनियों के भाग लेने की संभावना है। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल विदेश में निवेश बढ़ाने के लिए दौरा करेगी। इस विस्तार से अब पांच सौ एकड़ में विकसित होगा एमडीपी और चिकित्सा उपकरणों का हब बनेगा।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। मेडिकल डिवाइस पार्क को चिकित्सा उपकरणों का हब बनाने के लिए उसका विस्तार किया जाएगा। साढ़े तीन सौ एकड़ से बढ़ाकर 500 एकड़ में इसे विकसित किया जाएगा। इससे अधिक से अधिक कंपनियों को इकाई लगने के लिए मेडिकल पार्क में भूखंड आवंटन होगा।
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में जून में आयोजित होने वाले इंडिया मेडटेक एक्सपो 2025 में मेडिकल डिवाइस पार्क का प्रचार प्रसार होगा। इसमें दो सौ कंपनियों की भागीदारी होने की संभावना है। इसके साथ ही देश में मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश बढ़ाने के लिए एक्सपाेर्ट प्रमोशन काउंसिल फाड मेडिकल डिवाइस का प्रतिनिधि मंडल जून में आबूधाबी, कतर और दुबई का दौरा करेगा।
चिकित्सा उपकरणों का विदेश में भी निर्यात होगा
चिकित्सा उपकरणों के लिए विदेश पर निर्भरता समाप्त करने के लिए देश में मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित हो रहे हैं। भारत में बने चिकित्सा उपकरणों का विदेश में भी निर्यात होगा। मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश बढ़ाने और निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार ने एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फार मेडिकल डिवाइस का गठन किया है।
40 कंपनियां हो चुकी पंजीकृत
इसका मुख्यालय गौतमबुद्ध नगर में अस्थाई तौर पर यीडा कार्यालय में संचालित हो रहा है, जल्द ही इसे सेक्टर 28 में बने प्रशासनिक भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। प्रमोशन काउंसिल को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कंपनियों को सदस्यता दी जा रही है। अभी चार तक कंपनियों को आजीवन व चालीस कंपनियां पंजीकृत हो चुकी हैं।
मेडिकल डिवाइस पार्क के विस्तार के लिए डेढ़ सौ एकड़ अतिरिक्त क्षेत्र शामिल किया गया है। यीडा ने मेडिकल डिवाइस पार्क में अभी तक 90 कंपनियों को भूखंड आवंटन किया है। एक इकाई क्रियाशील होने को तैयार है, जबकि 11 इकाई निर्माणाधीन हैं।
यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश के लिए कंपनियों का बढ़ा रुझान देखते हुए इसे साढ़े तीन सौ एकड़ से बढ़ाकर पांच सौ एकड़ में विकसित किया जाएगा।
जून में ग्रेटर नोएडा में इंडिया मेडटेक एक्सपो 2025 भारत हेल्थ का आयोजन होने जा रहा है। इसमें दो सौ कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। जून में एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का प्रतिनिधिमंडल निवेश जुटाने के लिए तीन देशों का दौरा करेगा।
यह भी पढ़ें- पीएम आवास योजना पर आया बड़ा अपडेट, UP के इन परिवारों को मिलेगा पक्का घर; इस तारीख तक करें आवेदन
वहीं, सितंबर में चार से छह तारीख तक दिल्ली के भारत मंडपम में इंडिया मेडटेक का आयोजन होगा। इसमें पांच सौ प्रदर्शन कंपनियां और खरीदार हिस्सा लेंगे। प्रदर्शनी में शामिल 45 कंपनियों के प्रतिनिधि यीडा में विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइस पार्क का निरीक्षण करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।