पीएम आवास योजना पर आया बड़ा अपडेट, UP के इन परिवारों को मिलेगा पक्का घर; इस तारीख तक करें आवेदन
उत्तर प्रदेश में ग्रामीण परिवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को पक्का घर मिलेगा। चयनित परिवारों को आयुष्मान कार्ड बिजली कनेक्शन और गैस सिलेंडर भी मिलेंगे। इच्छुक परिवार इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने के लिए 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। यह योजना गौतम बुद्ध नगर जिले में लागू है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। जिले के पात्र ग्रामीण परिवारों को जल्द ही पक्का घर मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का इन्हें लाभ दिया जाएगा। योजना के तहत चयनित पात्र परिवारों को आवास के अलावा आयुष्मान कार्ड, बिजली कनेक्शन और गैस सिलिंडर भी मिलेंगे। इच्छुक परिवार योजना का लाभ लेने के लिए 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
ग्राम विकास विभाग की तरफ से जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का क्रियान्वयन शुरू किया गया है। इसमें गांवों के बेघर गरीब परिवारों को योजना का लाभ दिया जाना है। विभागीय अधिकारी के मुताबिक, पिछले माह से जिले में योजना लागू है। अभी तक 171 आवेदन मिले हैं। इनका सर्वे कराया गया है। जबकि सत्यापन समेत अन्य प्रक्रिया जारी है।
30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे
योजना के तहत 30 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन लिए जाएंगे। पात्र इच्छुक परिवार योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। पात्र आवेदकों को घर बनाने के लिए सरकार की तरफ से 1.20 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा यदि पहले से उनके घर में शौचालय नहीं है तो अतिरिक्त राशि दी जाएगी। योजना में चयनित लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड, गैस सिलिंडर और बिजली का कनेक्शन का भी लाभ दिया जाएगा।
जिले की 82 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लागू है। पात्र आवेदकों के पास 30 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने का मौका है। जो आवेदन मिले हैं उनका सर्वे व सत्यापन आदि कराया जा रहा है। प्रक्रिया पूूरी होने पर पात्र लाभार्थियों का चयन कर योजना का लाभ दिलाया जाएगा। - डॉ. अजितेश कुमार सिंह, परियाेजना निदेशक, गौतमबुद्धनगर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।