Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida: युवती से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार, प्रेग्नेंट होने पर नशीला पदार्थ देकर कराया था गर्भपात

    By Praveen SinghEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 08:07 AM (IST)

    Noida Crime News पीड़िता के गर्भवती होने पर महिला की मदद से दोनों ने नशीला पदार्थ देकर उसका जबरन गर्भपात भी कराया था। पीडिता की तबियत खराब होने पर उसने स्वजन को घटना की जानकारी हुई। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित हरकेश को उपचार के दौरान निजी अस्पताल से हिरासत में ले लिया था।

    Hero Image
    Noida: युवती से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार

    ग्रेटर, संवाद सहयोगी। जेवर कोतवाली क्षेत्र के गांव में रहने वाली युवती से सामूहिक दुष्कर्म व गर्भपात कराने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    जेवर कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित पिता ने 14 अप्रैल को पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि गांव की एक महिला की मदद से उसकी बेटी को प्यार का झांसा देकर कानीगढी गांव का रहने वाला हरकेश उसके साथ दुष्कर्म करता था। महिला का पति भी कुछ समय बाद युवती से दुष्कर्म करने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशीला पदार्थ देकर कराया था गर्भपात

    पीड़िता के गर्भवती होने पर महिला की मदद से दोनों ने नशीला पदार्थ देकर उसका जबरन गर्भपात भी कराया था। पीड़िता की तबियत खराब होने पर उसने स्वजन को घटना की जानकारी हुई। आरोपितों ने साजिश के तहत पीड़ित पक्ष पर फैसला करने का दबाब बनाने के लिये हरकेश ने अपने पैर में तमंचे से गोली मार ली थी।

    वारदात में शामिल दूसरा आरोपित पहले हुआ था गिरफ्तार

    पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित हरकेश को उपचार के दौरान निजी अस्पताल से हिरासत में ले लिया था। मंगलवार को पुलिस ने उपचार के बाद हरकेश की निशानदेही पर तमंचा बरामद कर उसे कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है। घटना में शामिल दूसरा आरोपित मनोज पूर्व में पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है।