Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida: ऑनलाइन व्यापार करने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

    By Gaurav SharmaEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 11:19 PM (IST)

    वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन व्यापार करने के नाम पर एक व्यक्ति से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर ली। आरोपी फर्जी क्रेडिट नोट देकर लोगों को झांसे में ले लेते हैं। अब जब पैसों की मांग की जाती है तो जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस मामले में मनोज मिश्रा अकांक्षा मिश्रा धीरज इजाज व निकिता त्रिपाठी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

    Hero Image
    ऑनलाइन व्यापार करने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

    नोएडा, जागरण संवाददाता। वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन व्यापार करने के नाम पर एक व्यक्ति से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने न्यायालय के आदेश पर कोतवाली सेक्टर-63 पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक देखा था विज्ञापन

    दिल्ली के अमित कुमार ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी बदरपुर में अपनी व्यवसायिक फर्म है। उसने अधिक कमीशन प्राप्त करने के लिए फेसबुक पर एक विज्ञापन देखकर आकांक्षा मिश्रा, मनोज मिश्रा और उसके साथियों से संपर्क किया।

    डेढ़ करोड़ का करवा दिया निवेश

    इसके बाद आरोपी कंपनी के साथ निवेशक का समझौता हो गया। आरोपितों ने पीड़ित को आश्वासन दिया था कि उनका पैसा सुरक्षित रहेगा। इसके बाद कई बार में डेढ़ करोड़ रुपये तक निवेश करवा दिया। आरोपी फर्जी क्रेडिट नोट देकर लोगों को झांसे में ले लेते हैं।

    अब जब पैसों की मांग की जाती है तो जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस मामले में मनोज मिश्रा, अकांक्षा मिश्रा, धीरज, इजाज व निकिता त्रिपाठी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।