हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ट्रक में लगी आग, क्लीनर की मौत; चालक की हालत गंभीर
ग्रेटर नोएडा में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक ट्रक में आग लग गई। इस दुर्घटना में ट्रक के परिचालक की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस जांच में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से लोगों में दहशत फैल गई है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की शाम सड़क पर जा रहा एक ट्रक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। ट्रक में अचानक आग लग गई।
करंट उतरने से ट्रक के परिचालक की मौत हो गई है, जबकि चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका उपचार नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।
ट्रक चालक अलीगढ़ थाना चंदौस गांव टिकरी के यतिन व सहायक नोएडा सेक्टर 63 गांव छिजारसी निवासी मोनू ट्रक लेकर जा रहे थे। बुधवार शाम जैसे ही वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कासा ग्रीन सोसायटी के समीप एक निजी स्कूल के सामने पहुंचे।
ट्रक के ऊपर से जा रहा हाईटेंशन लाइन का तार ट्रक से छू गया। वर्षा के कारण ट्रक में करंट दौड़ गया और ट्रक के टायरों में आग लग गई। राहगीरों ने तत्काल सूचना डायल 112 पर पुलिस के साथ दमकल विभाग को दी।
सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बिजली सप्लाई को बंद करवाकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। दोनों बिजली का करंट लगने से झूलस गए थे।
उपचार के दौरान डाॅक्टरों ने मोनू को मृत घोषित कर दिया। जबकि ड्राइवर यतिन उपचाराधीन है। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। एडीसीपी सेंट्रल शैव्या गोयल कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।
ट्रक में आग लगने का वीडियो हो रहा प्रसारित
ट्रक में आग लगने की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो रही है। एक वीडियो में ट्रक के टायरों में आग की लपटे उठती व दूसरी वीडियो में दमकल की गाड़ी आग पर काबू पाती नजर आ रही है। घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल हो गया है।
बिजली विभाग की लापरवाही आ रही सामने
पुलिस जांच में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आ रही है। ट्रक की ऊंचाई सामान्य थी, लेकिन पेड़ों के बीच से लाइन जा रही थी। जो ट्रेक से छू गई।
उसके बाद हादसा हुआ। लोगों का कहना है कि यदि बिजली के तार ऊपर होते तो हादसा नहीं होता। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- जेट एयरवेज के फाउंडर के साथ मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल दिखाकर किया डिजिटल अरेस्ट, प्रोफेसर से 1.2 करोड़ ठगे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।