Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा में पानी टैंकर की टक्कर से तीन छात्रों की मौत, पुलिस जांच में जुटी

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 07:15 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र में चुहड़पुर अंडरपास के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन छात्रों को टक्कर मार दी। यह घटना रविवार देर शाम हुई। पुलिस ने तीनों छात्रों को जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन छात्रों को टक्कर मार दी। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बीटा-2 थाना क्षेत्र के चूहड़पुर अंडरपास के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार तीन छात्रों को टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन पानी का टैंकर बताया जा रहा है। हादसे में तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को पास के जिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों की पहचान गाजियाबाद के पंचवटी कॉलोनी निवासी स्वयं सागर, गाजीपुर के घमोर थाना क्षेत्र के खुदुरा ​​निवासी कुश उपाध्याय और बरेली सैटेलाइट कॉलोनी निवासी समर्थ पुंडीर के रूप में हुई है। तीनों गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र थे।

    रविवार शाम करीब पांच बजे तीनों छात्र मोटरसाइकिल पर सवार होकर जीबीयू से निंबस सोसाइटी में डिनर के लिए जा रहे थे। किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। चूहड़पुर अंडरपास के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

    राहगीरों ने तीनों को सड़क पर तड़पते देख पुलिस को सूचना दी और उन्हें पास के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही कासना थाना प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही पीड़ितों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। इलाज के दौरान दो छात्रों सागर और कुश उपाध्याय की मौत हो गई।

    समर्थ पुंडीर की मौसी ग्रेटर नोएडा में रहती हैं। उनके अनुरोध और डॉक्टरों के रेफर करने पर कासना थाना प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला समर्थ को फोर्टिस अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    पीड़ितों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।