Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: दोस्तों के साथ होली खेलने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, बाइक फिसलने से हुआ हादसा

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 10:42 PM (IST)

    नोएडा के जेवर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ होली खेलने जा रहा था तभी रास्ते में उसकी बाइक फिसल गई और वह बिजली के खंभे से टकरा गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    दोस्तो के साथ होली खेलने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। जेवर कोतवाली क्षेत्र के नीमका गांव में शुक्रवार शाम पड़ोसी गांव में दोस्तों के साथ होली खेलने जाते समय सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ पड़ोसी गांव चौरोली में होली खेलने के लिए जा रहा था। रास्ते में नीमका चौरोली मार्ग पर मोड़ के समीप पड़े गोबर के घूरे से फिसलते हुए बाइक अनियंत्रित हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनियंत्रित बाइक कुछ दूरी पर लगे बिजली के खंबे से टकरा गई। दुर्घटना में युवक को गंभीर चोटें आई। ग्रामीणों ने युवक को जेवर के प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    सौरव अपनी बाइक से जा रहा था

    ग्रामीणों ने बताया कि जेवर के नीमका गांव निवासी राजकुमार सिंह के बड़ा बेटा सौरव उर्फ गोलू (22 वर्ष) शुक्रवार शाम चौरोली गांव से आए दोस्तों के साथ होली खेल रहा था। होली खेलने के बाद सौरव दोस्तों के साथ बाइक से होली खेलने के लिए चौरोली जाने लगा। दोस्त अपनी बाइक से चल रहे थे और सौरव अपनी बाइक पर अकेला था। 

    गोबर के घूरे पर बाइक फिसल गया

    रास्ते में नीमका चौरोली मार्ग पर नीमका से लगभग 1 किमी दूर सड़क किनारे पड़े गोबर के ढेर (घूरे) पर बाइक का पहिया चढ़ते ही बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से टकरा गई। हादसे में सौरव के गंभीर चोटें आई परिजन और दोस्तों युवक को जेवर के कैलाश अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन बिना पोस्टमार्टम कराए शुक्रवार शाम शव को अंतिम संस्कार करने के लिए नीमका गांव ले गए।

    फौज में जाना चाहता था सौरव

    ग्रामीणों ने बताया कि सौरव राजकुमार सिंह का बड़ा बेटा था। इंटर करने के बाद से फौज पुलिस की नौकरी के तैयारी करने के साथ ही परिवार को खेती बाड़ी में साथ देता था। जवान मौत से होली के त्योहार पर गांव में मातम पसर गया। युवक की मौत की सूचना के बाद गांव में लोगों ने होली बंद कर दी। सैकड़ों की संख्या में लोग मृत के घर सांत्वना देने पहुंचे।

    कोतवाली निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि स्वजन ने युवक की मौत पर किसी तरह की पुलिस कार्रवाई से मना करते हुए त्योहार की वजह से बिना पोस्टमार्टम के शव का अंतिम संस्कार करने की जिद की थी। स्वजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए है।

    यह भी पढ़ें- Noida Crime: नोएडा में होली पर खूनी खेल, जेवर में दो पक्षों के बीच संघर्ष; गोलीबारी में 5 लोग घायल