नोएडा में तेज रफ्तार ने ली जान, आगे जा रहे डंपर में घुसी ब्रेजा कार; एक छात्रा की मौत
ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई और चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब तेज रफ्तार कार एक डंपर से टकरा गई। सभी छात्र बैनेट यूनिवर्सिटी के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की शाम तेज रफ्तार ब्रेजा कार आगे जा रहे डंपर में जा घुसी। हादसे में कार सवार एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।
घायलों का उपचार फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है। एक छात्र की हालत गंभीर है। सभी बैनेट यूनिवर्सिटी में बीबीए द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राएं हैं।
हादसा सोमवार शाम चार बजे के करीब रामपुर फतेहपुर गांव में खाटू श्याम ढाबे के समीप हुआ। मृतका की पहचान उत्तराखंड की इशिका के रूप में हुई है। मौजूदा समय में वह ग्रेटर नोएडा की सुपरटेक जार सोसायटी में रहकर पढ़ाई कर रही थी।
घायलों की पहचान कानपुर की अन्वी, मेरठ के युगराज व यश व गौतमबुद्ध नगर स्थित एटीएस सोसायटी के हर्ष के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि पांचों छात्र-छात्राएं इस्टर्न पेरिफेरल के समीप एक रेस्टोरेंट से खाना खाने के बाद लौट रहे थे।
कार तेज रफ्तार से थी। रामपुर फतेहपुर गांव के पास खाटू श्याम ढाबे के समीप सामने जा रहे डंपर में जा घुसी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। रास्ते से गुजर रहे राहगीर घायलों की मदद के लिए दौड़े।
राहगीरों ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। किसी तरह डंपर से कार को निकालकर पुलिस ने राहगीरों की मदद से फोर्टिस अस्पताल भर्ती कराया।
जहां डाॅक्टरों ने इशिका को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीड़ित स्वजन को सूचना दे दी है। छात्रा अन्वी समेत अन्य घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार का कहना है कि हादसा कार के तेज रफ्तार होने की वजह से हुआ। अस्पताल में उपचार के दौरान एक छात्रा की मौत हो गई। अन्य घायलों का उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें- मोबाइल पर आया लिंक करने से खतरे में पड़ी बेटी की शादी ! बैंक से गायब हुई तीन बीघा जमीन बेचकर जुटाई रकम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।