मोबाइल पर आया लिंक करने से खतरे में पड़ी बेटी की शादी ! बैंक से गायब हुई तीन बीघा जमीन बेचकर जुटाई रकम
नोएडा के सेक्टर 141 में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। शहदरा गांव के कालीचरण के खाते से साइबर ठगों ने मोबाइल हैक कर 44 लाख रुपये निकाल लिए। उन्होंने यह रकम बेटी की शादी के लिए जमीन बेचकर जमा की थी। साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने अनजान लिंक से बचने की सलाह दी है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। बेटी की शादी के लिए गांव में जमीन बेचकर बैंक में जमा रकम पर साइबर ठगों की नजर पड़ गई। ठगों ने मोबाइल हैक कर सात दिन में बैंक खाते 20 बार में रकम ट्रांसफर कर ली।
बैंक से रकम निकालने गए दुकानदार को खाता खाली मिलने पर अपने साथ ठगी होने का पता चला। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ठगों की पहचान और तलाश में जुटी है।
सेक्टर-141 स्थित शहदरा गांव के रहने वाले कालीचरण प्लास्टिक का सामान बेचने की दुकान करते हैं। उनकी दो बेटियों की शादी हो चुकी हैं जबकि तीन बेटियां अभी भी अविवाहित हैं।
वह बेटी की शादी करने के लिए रिश्ता देख रहे हैं। इसके लिए ही पिछले दिनों बुलंदशहर में अपनी तीन बीघे जमीन बेची थी। उस रकम को बैंक ऑफ इंडिया की भंगेल शाखा के खाते में जमा कराया था।
वह 22 अगस्त को शाखा में कुछ धनराशि निकालने के लिए गए थे। निकासी का फार्म भरकर खिड़की पर दिया तो कर्मी ने उनके खाते में पर्याप्त रकम नहीं होना बताया।
इस पर कालीचरण ने पासबुक दिखाते हुए कहा कि उनके खाते में महीने के शुरुआत में 44 लाख रुपये से ज्यादा रकम थी।
बैंक कर्मी ने बताया कि उनके बैंक खाते से आठ से 14 अगस्त के बीच 44 लाख रुपये नेट बैंकिंग से निकाले गए हैं। यह जानकार उनके होश उड़ गए।
पत्नी और बेटी को बताया तो सभी को धक्का लगा। कालीचरण और उनकी पत्नी साइबर क्राइम थाने पहुंचे। पुलिस को जानकारी देते हुए शिकायत दी।
मोबाइल हैक करने का अंदेशा
पुलिस की शुरुआती जांच और पीड़ित से मिली जानकारी के मुताबिक अंदेशा जताया जा रहा है कि मोबाइल किसी अनजान लिंक के संपर्क में आया होगा। ठगों ने मोबाइल को हैक कर नेटबैंकिग को चालू कर लिया हो।
इस तरह से खाते से रकम को उड़ाया। साइबर क्राइम थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। ठगी की रकम में प्रयोग किए गए बैंक खातों की जानकारी की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दााफाश किया जाएगा।
नहीं खोलें अनजान लिंक
डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने बताया कि मोबाइल पर किसी भी अनजान लिंक को नहीं खोलें। न ही ओटीपी किसी अनजान से साझ़ा करें।
ऐसा करने से कोई भी व्यक्ति साइबर ठगों के संपर्क में आ सकता है। ठग बैंक खाता भी खाली कर सकते हैं। मोबाइल, बैंक खाता, नेट बैंकिंग आदि का प्रयोग बहुत ही समझदारी के साथ करें।
यह भी पढ़ें- नोएडा स्पाइस मॉल के पास लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, आरोपी बंगाल का मूल निवासी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।