नोएडा में मिक्सर ट्रक ड्राइवर ने अचानक लगाया ब्रेक, पीछे आ रहे बाइक सवार दो युवक भिड़े; एक की मौत
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क इलाके में एक मिक्सर ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गए जिनमें से एक की मौत हो गई। मृतक कासगंज का रहने वाला था और अपने दोस्त के साथ खोड़ा कॉलोनी से सेक्टर 151 जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नाॅलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में मिक्सर ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवक हादसे का शिकार हो गए।
घायल अवस्था में दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई जबकि घायल का उपचार अभी भी प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। घटना 20 अगस्त की है।
मूलरूप से कासगंज पटियाली देहात गांव नगला किशोरी के देव सिंह अपने दोस्त विकास के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर खोड़ा काॅलोनी से सेक्टर 151 आ रहा था।
जब वह सेक्टर 151 के समीप पहुंचे एक मिक्सर ट्रक के ड्राइवर ने तेजी व लापरवाही से ट्रक को चलाते हुए आगे निकलकर अचानक ब्रेक लगा दिए। मोटरसाइकिल सवार ट्रक से टकरा गए।
जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया। जहां डाॅक्टरों ने देव को मृत घोषित कर दिया। जबकि विकास को गंभीर चोट आई। उसका उपचार अभी भी अस्पताल में चल रहा है।
मृतक के पिता लाल सिंह ने अंतिम संस्कार कराने के बाद अब कोतवाली पहुंचकर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपित चालक को तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- महिला की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, जबरन घर में घुसकर दिया था घटना को अंजाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।