महिला की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, जबरन घर में घुसकर दिया था घटना को अंजाम
सूरजपुर पुलिस ने एक महिला का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने वाले गौरव नामक युवक को गिरफ्तार किया है। महिला ने आरोप लगाया था कि गौरव ने जबरन उसके घर में घुसकर अश्लील हरकत की और वीडियो बनाकर उसके पति को भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने सोसायटी में रहने वाली एक महिला का अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित की पहचान गुलिस्तानपुर के गौरव के रूप में हुई है। वह मूलरूप से मेरठ के थाना सरूरपुर खुर्द गांव नारंगपुर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
ज्ञात हो कि सूरजपुर की एक सोसायटी में रहने वाली महिला ने युवक पर जबरन तरीके से फ्लैट में घुसकर अश्लील हरकत करने व वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पीड़िता अपने दो बच्चों के साथ एक सोसायटी में रहती है। जबकि उसका पति अहमदाबाद स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता है।
पीड़िता का आरोप लगाया कि आरोपित ने वीडियो उसके पति के पास भेज दी है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस जांच में सामने आया कि गुलिस्तानपुर में रहने वाला युवक गौरव दुध की सप्लाई किया करता था। युवक से महिला ने दुध लेना शुरू कर दिया। कभी कभी वह घर का सामान भी मंगा लिया करती थी।
आरोप है कि एक दिन युवक आया और बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर अश्लील हरकत शुरू कर दी। उसकी वीडियो बना ली थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।