Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: नोएडा में दर्दनाक हादसा, सीवर की सफाई के दौरान दो भाइयों की मौत

    Noida News Crime ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 50 स्थित एटीएस ली ग्रांडियोस सोसायटी में सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत हो गई। राजू की उपचार के दौरान यथार्थ अस्पताल में मौत हो गई जबकि उनके भाई बबलू की घटना के दिन ही मौत हो गई थी। पीड़ित स्वजन शव लेकर अपने पैतृक गांव हाथरस के सिकंदराराऊ रवाना हो गए हैं।

    By Ajab Singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 27 Feb 2025 03:42 PM (IST)
    Hero Image
    Noida News: सीवर में सफाई करने उतरे दूसरे भाई की भी उपचार के दौरान मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र सेक्टर 50 स्थित एटीएस ली ग्रांडियोस सोसायटी में 18 फरवरी को सीवर की सफाई को अपने भाई के साथ उतरे राजू की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। उसका उपचार यथार्थ अस्पताल में चल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वे आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे। चिकित्सकों की टीम लगातार उन्हें होश में लाने का प्रयास कर रही थी। पीड़ित स्वजन शव लेकर अपने अपने पैतृक गांव हाथरस के सिकंदराराऊ रवाना हो गए। जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

    घटना के पांच दिन बाद राजू ने भी तोड़ा दम

    ज्ञात हो कि राजू अपने भाई 35 वर्षीय बबलू के साथ सीवर की सफाई करने के लिए उतरा था। सीवर में दोनों जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए मेंटेनेंस प्रबंधन ने यथार्थ अस्पताल भर्ती कराया था। जहां डॉक्टरों ने बबलू को मृत घोषित कर दिया था। घटना के पांच दिन बाद जिंदगी व मौत से जूझ रहे राजू ने भी आखिरकार हार मान ली।

    मृतक के भाई डब्बू ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उनके दूसरे भाई राजू की भी उपचार के दौरान मौत हो गई है। हालांकि मामले में अभी तक पीड़ित स्वजन ने सोसायटी प्रबंधन के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है। सोसायटी प्रबंधन ने पीड़ित स्वजन को बबलू व राजू के परिवार के भरण पोषण व आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया है।

    फाइल फोटो

    डब्बू ने बताया कि अभी परिवार में मातम पसरा हुआ है। वह एक दो दिन बाद ग्रेटर नोएडा आएंगे। ज्ञात हो कि मंगलवार को सोसायटी परिसर के भीतर सफाई करने उतरे बबलू व राजू जहरीली गैस की चपेट में आ गए थे। जिसमें बबलू की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

    पूर्व में भी हो चुके हैं हादसे

    केस एक

    सीवर में सफाई को उतरे सफाईकर्मी पूर्व में भी जहरीली गैस की चपेट में आने से काल के मुंह का ग्रास बन चुके हैं। उसके बाद भी सफाईकर्मियों को बना सुरक्षा उपकरणों के सफाई करने के लिए उतार दिया जाता है।

    केस दो 

    17 मई 2024 को फेस-2 कोतवाली क्षेत्र के होजरी कांप्लेक्स क्षेत्र स्थित रेडीमेड गारमेंट बनाने वाली कंपनी की चोक सीवर को साफ करने उतरे दो सफाईकर्मियों की दम घुटने से माैत हो गई थी।

    केस तीन 

    चार मई 2024 को थाना सेक्टर 20 में एक मकान के सीवर में सफाई करने उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

    केस चार

    25 जून 2024 को ईकोटेक एक कोतवाली क्षेत्र स्थित कोफोर्ज कंपनी का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में सफाई को उतरे तीन कर्मचारियों की मौत हो गई थी।

    यह भी पढ़ें: हाथ मरोड़ा और बाल पकड़कर घसीटा... दिल्ली की यूनिवर्सिटी में बवाल, महाशिवरात्रि पर नॉनवेज परोसने को लेकर भिड़े छात्र