गणतंत्र दिवस पर नोएडा से दिल्ली आने वालों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी, बाहर निकलने से पहले देख लें रूट
Republic Day traffic diversion गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाले कार्यक्रमों के कारण नोएडा से दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। इस प्लान के तहत चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) डीएनडी (बॉर्डर) और कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, नोएडा। गणतंत्र दिवस पर छुट्टी के दिन यदि आप शहर से बाहर कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं। तो उससे पहले यातायात पुलिस के डायवर्जन प्लान (Noida Traffic Diversion) को जरूर समझ लें।
अधिकारियों ने राष्ट्रीय पर्व पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के बाद भव्य परेड और देशभक्ति कार्यक्रम के खत्म होेने तक बॉर्डर समेत अन्य जगहों से वाहन चालकों के दिल्ली में प्रवेश रोक लगाई है।
बिना अनुमति किसी भी वाहन चालक को नहीं मिलेगा दिल्ली में प्रवेश
योजना के तहत यातायात पुलिस आज रात 12 बजे से 26 जनवरी की दोपहर कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन रखेगी। इस बीच बिना अनुमति किसी भी वाहन चालक को बॉर्डर पार कर दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा।
यातायात के पुलिस उपायुक्त लाखन सिंह यादव ने बताया कि चिल्ला रेड लाइट (बार्डर) से वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने के लिए नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर ईस्टर्न पेरिफेरल की तरफ भेजा जाएगा। डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली जाने के लिए वाहन चालक डीएनडी टोल प्लाजा से यू टर्न लेकर नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से वाया ईस्टर्न पेरिफेरल की तरफ जाएंगे।
नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से होते हुए भेजा जाएगा ईस्टर्न पेरिफेरल
इसी तरह कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली जाने के लिए वाहन चालकों पर रोक रहेगी। उन्हें यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट कर नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल की भेजा जाएगा।
यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर दिल्ली जाने पर पाबंदी रहेगी। इस रूट के वाहन चालकों को फलैदा कट, रबूपुरा से सर्विस रोड होकर गलगोटिया गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से वाया पुस्ता तिराहे से होंडा सीएल चौराहे से कस्बा कासना के जरिए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की तरफ भेजा जाएगा।
शुक्रवार रात से डायवर्जन प्लान लागू
वहीं, यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर जाने वाले वाहन चालकों को जीरो पाइंट से परी चौक की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। ये सभी वाहन चालक ईस्टर्न पेरिफेरल के जरिए दिल्ली में अपने गंतव्य की तरफ पहुंच पाएंगे।
डीसीपी का कहना है कि शुक्रवार रात से डायवर्जन प्लान लागू हो जाएगा। इस बीच विभिन्न जगह पर यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। यदि किसी जगह पर जाम लगने की सूचना मिलती है। तो तुरंत वाहन चालकों को संचालन कराकर राहत दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।