Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamuna Expressway पर दो घंटे तक रहा बाइकर्स का आतंक, अटकी रही यात्रियों की सांसे; ट्रैफिक पुलिस पर सवाल

    जेवर में यमुना एक्सप्रेसवे पर बाइकर्स का आतंक एक बार फिर देखने को मिला। रविवार सुबह बाइकर्स के कई ग्रुप एक्सप्रेसवे पर पहुंचे और तेज रफ्तार और स्टंटबाजी शुरू कर दी। बाइकर्स ने एक्सप्रेसवे के चारों लेन पर कब्जा कर लिया और अन्य वाहन चालकों की सांसे अटकी रहीं। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद बाइकर्स बेखौफ होकर अपने स्टंट करते रहे।

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh KumarUpdated: Sun, 02 Mar 2025 06:30 PM (IST)
    Hero Image
    बाइकर्स रविवार सुबह एक बार फिर यमुना एक्सप्रेसवे पर आतंक मचाते नजर आए। जागरण

    जागरण संवाददाता, जेवर। रफ्तार और रोमांच के शौकीन बाइकर्स रविवार सुबह एक बार फिर यमुना एक्सप्रेसवे पर आतंक मचाते नजर आए। बाइकर्स रविवार सुबह कई समूहों में यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंचे और तेज रफ्तार व शोर के साथ रेस लगाने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइकर्स पलक झपकते ही गायब

    बाइकर्स ने एक्सप्रेसवे की चारों लेन पर कब्जा कर लिया और उनके स्टंट व रफ्तार ने अन्य वाहन चालकों की सांसें फूलाए रखीं। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, बाइकर्स पलक झपकते ही गायब हो गए। एक्सप्रेसवे पर दो घंटे तक बाइकर्स का खूब आतंक रहा।

    बाइकर्स स्टंट व रोमांचकारी रफ्तार

    स्पोर्ट्स बाइकों से निकलने वाली आसमान छूती (डरावनी) आवाज एक्सप्रेसवे से कई किलोमीटर दूर तक आम लोगों को सुनाई दी, लेकिन पांच थानों की पुलिस को उनकी आवाज सुनाई नहीं दी। बाइकर्स स्टंट व रोमांचकारी रफ्तार करते हुए बेखौफ होकर अपने गंतव्य की ओर चले गए।

    बाइकर्स का आतंक

    ग्रेटर नोएडा से आगरा तक यमुना एक्सप्रेसवे पर सुरक्षित सफर के लिए निकले लोगों को रविवार सुबह एक बार फिर बाइकर्स का आतंक देखने को मिला। सुबह सात बजे से ही रफ्तार और रोमांच के शौकीन सैकड़ों युवा स्पोर्ट्स बाइक लेकर यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंच गए।

    इन बाइकर्स को न तो यातायात नियमों का डर है और न ही दूसरे वाहन चालकों की सुरक्षा की परवाह। एक्सप्रेसवे पर पहुंचते ही बाइकर्स 10 से 15 बाइकों के समूह में 150 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रेस लगाना शुरू कर देते हैं।

    आवाज के साथ अपना आतंक शुरू

    इस दौरान बाइकर्स सिर्फ रेस लगाने तक ही सीमित नहीं रहते, एक्सप्रेसवे की पहली लेन से ओवरटेक करने वाली लेन में जाते समय आसमानी (डरावनी) आवाज के साथ अपना आतंक शुरू कर देते हैं। सिर्फ घूमने के शौकीन कुछ बाइकर्स जेवर क्षेत्र में रेस्टोरेंट में नाश्ता करने के बाद वापस लौट जाते हैं, जबकि कुछ कई चक्कर लगाते हैं।

    उड़ाते है नियमों की धज्जियां

    बाइकर्स भी लक्ष्य तक पहुंचने के लिए एक निश्चित समय पर शर्त लगाते हैं। समूह के सभी बाइकर्स सभी ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए लक्ष्य तक पहले पहुंचने की होड़ में लग जाते हैं। उस समय एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वाले आम लोगों की सांसें अटक जाती हैं, क्योंकि बाइकर्स बाएं और दाएं दोनों तरफ से बुलेट की गति से बाइक चलाकर एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे रहते हैं।

    ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही

    एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार से दौड़ती बाइकों से निकलने वाली आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकती है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ईकोटेक, दनकौर, रबूपुरा और जेवर पुलिस के अलावा ट्रैफिक पुलिस को न तो तेज रफ्तार बाइकर्स दिखाई दे रहे थे और न ही इन सुपर स्पोर्ट्स बाइकों की आवाज सुनाई दे रही थी।

    ग्रेटर नोएडा से जेवर तक एक्सप्रेस-वे पर सुबह 7 बजे से 9 बजे तक बाइकर्स अपनी जान के साथ-साथ दूसरे राहगीरों की जान से भी खेलते रहे।

    ढील दी जाती है, अराजकता शुरू

    पिछले कुछ सालों में पुलिस ने कार्रवाई करने के अलावा कई बार बाइकर्स को समझाया भी है और उन्हें वापस भेजा है, यमुना एक्सप्रेसवे पर रेसिंग करने से मना किया है। दिसंबर में कमिश्नरेट पुलिस ने 76 बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई की थी।

    ग्रेटर नोएडा में भी कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद कुछ समय के लिए बाइकर्स एक्सप्रेसवे पर आना बंद कर देते हैं, लेकिन जैसे ही पुलिस कार्रवाई करना बंद करती है, बाइकर्स का आतंक फिर से बढ़ जाता है।

    यह भी पढ़ें : गुर्जर समाज की पंचायत में कई बड़े फरमान, दूल्हे की माला की कीमत तय, रीति-रिवाजों पर भी कई पाबंदियां