Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा पुलिस से बचने के लिए कैब ड्राइवर ने यात्रियों की जान जोखिम में डाली, बिलखते परिवार का वीडियो वायरल

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 03:41 PM (IST)

    नोएडा में एक कैब ड्राइवर का डरावना वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस से बचने के लिए ड्राइवर ने तेज गति से गाड़ी चलाई जबकि उसमें सवार परिवार गाड़ी रोकने के लिए चिल्लाता रहा। गाड़ी में एक छोटा बच्चा भी था। कैब सर्विस कंपनी उबर ने माफी मांगी है। इंटरनेट यूजर्स कैब कंपनी और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे। पुलिस पर्थला ब्रिज के पास चेकिंग कर रही थी।

    Hero Image
    बार-बार सिर्फ कैब ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहते रहे लेकिन उसने एक नहीं सुनी।

    डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा के कैब और ऑटो ड्राइवर के गलत व्यवहार की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं। शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें एक कैब ड्राइवर मना करने के बाद भी तेज रफ्तार में गाड़ी भगाये जा रहा है। पुलिस ने उसे रोका तो वह गाड़ी रोकने के बजाए उसे तेज गति में भगाने लगा। गाड़ी में सवार परिवार डर के मारे चिल्लाता रहा मगर ड्राइवर उनकी सुनने को कुछ भी तैयार नहीं था। गाड़ी में एक छोटा बच्चा भी था। इसके लिए कैब सर्विस कंपनी उबर ने माफी भी मांगी है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे

    दरअसल, यूपी के नोएडा से खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कैब ड्राइवर तेजी से ड्राइविंग करता दिखाई दे रहा है और परिवार चीख रहा है। चिल्ला रहा है। पति-पत्नी कह रहे हैं, 'प्लीज गाड़ी रोक दीजिए..' इस वीडियो में एक बच्चे के रोने की भी आवाज आ रही है लेकिन पुलिस से बचने के लिए ड्राइवर ने किसी की नहीं सुनी। वह नोएडा की सड़कों पर तेज रफ्तार में कार भगाता रहा। यह वीडियो देख इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वे कैब कंपनी और पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

    पर्थला ब्रिज के पास हो रही थी चेकिंग

    सोशल मीडिया पर नोएडा का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। गाड़ी में सवार पैसेंजर ने यह वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए अपना डरावना अनुभव साझा किया। रिपोर्ट के अनुसार, कैब चालक के गाड़ी के कागज पूरे नहीं थे।

    पुलिस पर्थला ब्रिज के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने कैब ड्राइवर को रुकने का इशारा किया लेकिन वह कैब रोकने की बजाए पुलिस से बचने के लिए कैब भगाने लगा।

    कैब में सवार परिवार डर गया। वे बार-बार सिर्फ कैब ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहते रहे लेकिन उसने एक नहीं सुनी। इस वीडियो में एक बच्चे के रोने की आवाज भी आ रही है।

    यह भी पढ़ें- CAG रिपोर्ट ने किया सत्ता के आगे नतमस्तक ग्रेनो के अफसरों का राजफाश, मायावती के कार्यकाल में किए 'गलत काम'

    हिरासत में लिया गया ड्राइवर

    इस संबंध में डीसीपी नोएडा की ओर से जानकारी दी गई है कि उक्त प्रकरण के संबंध में थाना फेस-3 पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुये कैब चालक को हिरासत में लिया गया है। संबंधित वाहन का चालान करते हुये सीज कर दिया गया है। घटना के संबंध में अभियोग पंजीकृत करते हुये आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।