Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twin Tower Demolition: 100 मीटर बिल्डिंग डिमोलिशन क्लब में शामिल हुआ भारत, 9 सेकेंड में धराशायी हो गए थे ट्विन टावर

    By GeetarjunEdited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2022 04:46 PM (IST)

    Supertech Twin Tower Demolition नोएडा के सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twin Towers) रविवार की दोपहर ढाई बजे (0230 बजे) जमींदोज हो गए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    100 मीटर बिल्डिंग ध्वस्तीकरण क्लब में शामिल हुआ भारत।

    नोएडा, एजेंसी। नोएडा के सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twin Towers) रविवार की दोपहर ढाई बजे (02:30 बजे) जमींदोज हो गए। देश में यह पहली बार था कि 100 मीटर से ऊंची कोई बिल्डिंग ध्वस्त की गई हो। इस तरह भारत 100 मीटर बिल्डिंग डिमोलिशन क्लब में शामिल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका की कंपनी जेट डिमोलिशन्स के जो ब्रिंकमैन(62) ने कहा है कि सुपरटेक ट्विन टावरों के एपेक्स (32 मंजिला) और सियान (29 मंजिला) की ऊंचाई 103 मीटर थी। सफल विध्वंस के साथ, भारत उन देशों के क्लब में शामिल हो गया है, जिन्होंने 100 मीटर से अधिक ऊंची इमारतों को तोड़ा है। टावरों को 9 सेकेंड में वाटरफॉल इंप्लोजन तकनीक (Waterfall Implosion Technique) से धराशायी किया गया था।

    ये भी पढ़ें- Supertech Twin Tower: सुपरटेक ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण के दौरान ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़, देखें मजेदार मीम

    मुंबई स्थित एडफिस इंजीनियरिंग को डिमोलिशन का काम सौंपा गया था। साथ में जेट डिमोलिशन कंपनी एक्सपर्ट पार्टनर (विशेषज्ञ साथी) रूप में साथ थी। दोनों मिलकर पहले भी केरल के कोच्चि के मराडू नगरपालिका क्षेत्र में चार बिल्डिंगों को गिरा चुके हैं। जिनमें तीन टावर 17 मंजिल और चौथा टावर 19 मंजिल का था।

    ब्रिंकमैन ने कहा कि भारत और एडिफिस अब उन 100 मीटर क्लब में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 103 मीटर ऊंची बिल्डिंग गिराई थी। यह एक चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि यह बिल्डिंग आवासीय भवनों के पास थी। इसका रविवार को सुरक्षित ध्वस्तीकरण कराया गया था। उन्होंने इसका श्रेय अपनी टीम को दिया।

    100 मीटर से ज्यादा ऊंची ध्वस्त होने वाली बिल्डिंग

    • नवंबर 2019 में जोहान्सबर्ग में 108 मीटर ऊंचे बैंक ऑफ लिस्बन की इमारत को कुछ ही सेकंड में जमींदोज किया गया था। इसके बगल में एक सात मीटर भी बिल्डिंग थी, जो बिल्कुल सुरक्षित थी।
    • शिकागो के इलिनॉयस प्रांत में आसमान की ऊंचाई को छूती एक इमारत एक मलबे में तब्दील हो चुकी है। यह इमारत मॉरिसन होटल है, जिसे 1965 में ध्वस्त कर दिया गया था। बता दें कि 160 मीटर ऊंची यह इमारत दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक गिनी जाती थी।
    • न्यूयॉर्क का सिंगर बिल्डिंग एक भव्य और ऊंची इमारत थी, जिसे 1960 के दशक में सबसे ऊंची इमारतों में से एक माना जाता था। सिंगर बिल्डिंग को 1968 में ध्वस्त कर दिया गया था।‌ यह इमारत 187 मीटर तक ऊंची थी और इसमें 47 फ्लोर्स थे।‌
    • अबू धाबी का मीना प्लाजा बिल्डिंग 164 मीटर (541.44 फुट) ऊंची इमारत को गिराने में महज 10 सेकेंड का समय लगा। यह इमारत चार टावरों और 144 मंजिलों के साथ बनाई गई थी।
    • न्यूयॉर्क शहर में अक्सर ऊंची इमारतें ही देखने को मिलती हैं। लेकिन इन सब में सबसे ऊंची इमारत 270 पार्क एवेन्यू थी, मिडटाउन मैनहट्टन में स्थिति थी। इस इमारत को रास्ता बनाने के लिए रास्ते से हटाना पड़ा था। 270 पार्क एवेन्यू इतनी ऊंची इमारत थी कि इसे विध्वंस करने में एक लंबा वक्त लगा और यह काम 2021 के मध्य में पूरा हुआ।