Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Exam 2025 : छोटे सवालों ने चेहरे पर लाई हंसी, तो बड़े प्रश्नों ने छात्रों को उलझाया; नकल पर रही नकेल

    By chandra prakash mishra Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 15 Feb 2025 03:38 PM (IST)

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शनिवार को शुरू हो गईं। प्रथम पाली में सुबह 10.30 बजे हाईस्कूल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा शुरू हुई। जो दोपहर 1.30 बजे तक चली।रामिश इंस्टीट्यूट के छात्रों के लिए परी अल्फा वन स्थित विश्व भारती इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इंटरमीडिएट के उद्यमिता विषय की परीक्षा दूसरी पाली में होगी।

    Hero Image
    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शनिवार को शुरू हो गईं। जागरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शनिवार को शुरू हो गईं। प्रथम पाली में सुबह 10.30 बजे हाईस्कूल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा शुरू हुई। जो दोपहर 1.30 बजे तक चली।

    रामिश इंस्टीट्यूट के छात्रों के लिए परी अल्फा वन स्थित विश्व भारती इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

    करीब तीन बजे परीक्षा देकर बाहर आए 10वीं के छात्र देव ने बताया कि बहुविकल्पीय और छोटे प्रश्न तो आसानी से हल हो गए। लेकिन बड़े प्रश्न हल करने में वह उलझ गया।

    फिलहाल शिक्षकों और अभिभावकों के मार्गदर्शन में अच्छे से तैयारी की थी। इसके चलते सभी प्रश्न हल कर लिए।

    आयुष शर्मा ने बताया कि साहित्य से संबंधित प्रश्नपत्र आसानी से हल कर लिया।

    गौतमबुद्ध नगर में हो रही 57 केंद्रों पर परीक्षा

    इसके अलावा स्टार्टअप से संबंधित प्रश्नों की भी अच्छी तैयारी की थी। इसके चलते अच्छे अंकों से पास हो जाऊंगा। बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में 57 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। इसमें हाईस्कूल के करीब 45 हजार और इंटरमीडिएट के करीब 35 हजार छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकलची पकड़े जाने की सूचना नहीं

    फिलहाल प्रथम पाली में शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुई। अभी तक किसी भी केंद्र से किसी प्रकार की गड़बड़ी या नकलची पकड़े जाने की सूचना नहीं है। इंटरमीडिएट के उद्यमिता विषय की परीक्षा दूसरी पाली में होगी।

    यह भी पढ़ें: शब-ए-बारात पर Delhi Metro के स्टेशन पर मचा उत्पात, युवकों का VIDEO वायरल, DMRC का आया जवाब