Noida Crime: घर के बाहर हाईस्कूल के छात्र की पीठ पर चाकू से हमला, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
सेक्टर-73 स्थित सर्फाबाद गांव में गुरुवार रात खान अस्पताल के पास एक व्यक्ति हाईस्कूल के छात्र पर चाकू से पीठ पर वार कर मौके फरार हो गया। सूचना के बाद सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन छात्र सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

नोएडा, जागरण संवाददाता। सेक्टर-73 स्थित सर्फाबाद गांव में गुरुवार रात खान अस्पताल के पास एक व्यक्ति हाईस्कूल के छात्र पर चाकू से पीठ पर वार कर मौके फरार हो गया। सूचना के बाद सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन छात्र सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस छात्र की हत्या को आपसी रंजिश मानकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं छात्र की मौत के बाद से उसके परिवार में मातम छाया हुआ है।
अलाव के पास हाथ सेंक रहा था युवक
स्वजन का आरोप है कि छात्र की साजिशन हत्या की गई है। फर्रुखाबाद का दीपक सेक्टर-73 स्थित सर्फाबाद गांव में परिवार के साथ रहता था। वह हाईस्कूल का छात्र था। जबकि पिता दिहाड़ी कामगार है। गुरुवार रात करीब आठ बजे छात्र घर से कुछ दूरी पर स्थित खाना अस्पताल के बाहर ठंड में जल रहे अलाव से हाथ सेंककर घर लौट रहा था।
घर पहुंचने से पहले एक व्यक्ति ने छात्र की पीठ पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले में घायल को छात्र को तत्काल जिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान छात्र की मृत्यु हो गई। सूचना पाकर वरिष्ठ अधिकारी भी घटना स्थल पहुंचे।
ये भी पढ़ें- Noida: प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर नाबालिग बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पिता की हत्या, ऐसे खुला राज
एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई। घटना के अनावरण के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की जा रही है। जल्द घटना का अनावरण किया जाएगा। प्रथम दृष्ट्या जांच में सामने है कि करीब चार दिन पहले मृतक छात्र का कुछ लोगों से किसी बात पर विवाद हुआ था। पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।