Noida: प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर नाबालिग बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पिता की हत्या, ऐसे खुला राज
गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने जेवर में मंगलवार रात हुई व्यक्ति की हत्या के मामले की पर्दाफाश करते हुए आरोपित नाबालिग और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर नाबालिग बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या की थी।

संवाद सूत्र, जेवर (गौतम बुद्ध नगर): पुलिस ने जेवर में मंगलवार रात हुई व्यक्ति की हत्या के मामले की पर्दाफाश करते हुए आरोपित नाबालिग और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर नाबालिग बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या की थी। पिता के शव को घर के पास एक खाली भूखंड में फेंक दिया था। पिता के घर न लौटने की झूठी सूचना देकर उन्हें ढूंढने का नाटक किया।
शव मकान के समीप एक खाली भूखंड में मिला था
पुलिस ने जेवर में मंगलवार रात हुई व्यक्ति की हत्या के मामले की पर्दाफाश करते हुए आरोपित नाबालिग और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित नाबालिग को बालिका संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। ज्ञात हो कि कानपुर के मूल निवासी पंचम सिंह पटेल करीब बीस वर्ष से जेवर के मोहल्ला सलियान स्थित नई बस्ती में अपने मकान में परिवार के साथ रहते थे। वह मेहनत मजदूरी करते थे। मंगलवार शाम वह अपने पड़ोसी दोस्त के घर मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाने गए थे। उसके बाद वह घर नहीं लौटे। बुधवार सुबह उनका शव मकान के समीप एक खाली भूखंड में मिला था। बुधवार रात को पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार हुआ।
इस तरह दिया था वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक पंचम सिंह पटेल की पत्नी की बीमारी के कारण दो सप्ताह पूर्व मौत हो गई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि पंचम सिंह पटेल की नाबालिग पुत्री का मोहल्ला बुंदेलखंड के एक युवक हरवेंद्र सिंह के साथ प्रेम प्रसंग था। जानकारी पर उसने बेटी को डांटना शुरू कर दिया था। प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर नाबालिग बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची। मंगलवार शाम पंचम सिंह पटेल अपने दोस्त के घर से लौट रहे थे। उसी दौरान आरोपित ने प्रेमी को बुला लिया। दोनों ने मिलकर राड से हमला कर पंचम सिंह पटेल की हत्या कर शव को घर के पास एक खाली भूखंड की बाउंड्री के पास छुपा दिया।
इस तरह खुला राज
इसके बाद पुलिस ने बेटी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाली तो शक की सुई उसके प्रेमी पर टिक गई। पंचम सिंह पटेल के दोस्त उन्नाव जिले के गांव नौगांवा के मूल निवासी व वर्तमान में मोहल्ला सलियान नई बस्ती में रहने वाले रमेश चंद्र की शिकायत पर मोहल्ला बुंदेलखंड के आरोपित हरवेंद्र सिंह व नाबालिग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपित हरवेंद्र को कानीगढ़ी रोड से गिरफ्तार कर राड व खून में सने कपड़े, मोबाइल फोन बरामद किया है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।