मालकिन की गोद से कूदकर भागे 'कोको' को आवारा कुत्तों ने नोंचा, 30 टांके आने से हालत गंभीर
नोएडा के सेक्टर 107 में आवारा कुत्तों ने पालतू कुत्ते और उसके मालिक पर हमला किया। पालतू कुत्ते को गंभीर चोटें आई हैं और उसे 30 टांके लगे हैं। मालिक ने मदद के लिए गुहार लगाई और कुत्ते को बचाया। सोसायटी के रखरखाव विभाग से शिकायत दर्ज की गई है। आवारा कुत्तों के आतंक से लोग दहशत में हैं।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 107 स्थित ग्रेट वैल्यू शरणम सोसायटी में चार आवारा कुत्तों ने एक पालतू कुत्ते और उसके मालिक पर बुरी तरह हमला कर दिया।
ऐसे में पालतू कुत्ता बुरी तरह घायल हो गया और मालिक पर भी कुत्तों ने हमला किया था, लेकिन मदद मिलने से मालिक बच गए। पालतू कुत्ते को घायल अवस्था में ही अस्पताल ले जाया गया, उसे 30 टांके लगे हैं।
निवासी सुप्रिया यादव ने बताया कि मंगलवार रात आठ बजे का समय था और बारिश होने की वजह से वह अपने कुत्ते (कोको) को लेकर बेसमेंट में टहल रही थीं। इसी दौरान अचानक कुछ कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनाई दी।
ऐसे में अपने कुत्ते को गोद में उठाया और बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे कि तभी वहां पर चार आवारा कुत्ते आ गए, जो गाड़ियों के पीछे छिपे हुए थे।
इसी दौरान हमारा कुत्ता डर की वजह से गोद से नीचे उतरकर भागने लगा और तभी दो कुत्ते उसकी तरफ भागे और बाकी दो कुत्ते हमारे पर भौंकने लगे।
इसी दौरान हमने मदद के लिए गुहार लगाई तो मेंटनेंस कार्यालय से एक व्यक्ति आया और मुझे बचा लिया। इस बीच मेरा कुत्ता कहीं दिख नहीं रहा था और फिर हमने उसका नाम बुलाना शुरू किया।
तभी नजर पड़ी कि उन्हीं में से एक कुत्ता कोको को घसीट रहा था। वहां पर दौड़कर गए और अपने कुत्ते को छुड़ाया। इसके बाद हम उसे अस्पताल ले गए जहां पर उसे 30 टांके आए हैं। इस संबंध में सोसायटी की एओए और मेंटनेंस विभाग से शिकायत की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।