नोएडा हॉट में स्टोरी टेलिंग का कार्यक्रम आयोजित, लोटस कृष्णा विद्या भवन के छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
नोएडा हॉट 33 ए में रविवार को स्टोरी टेलिंग पर आधारित एक कार्यक्रम आयोजित हुई। इस कार्यकर्म में लोटस कृष्णा विद्या भवन के छात्र-छत्राओ ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया। मणि अग्रवाल की कहानी लाल हरिप्रसाद एक आदमी का देश का योगदान ने लोगों को देश के प्रति उत्तरदायित्व को बताया। प्रमाणपत्र वितरण के बाद राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

नोएडा, ऑनलाइन डेस्क। नोएडा हॉट 33 ए में रविवार को स्टोरी टेलिंग पर आधारित एक कार्यक्रम आयोजित हुई। इस कार्यकर्म में लोटस कृष्णा विद्या भवन के छात्र-छत्राओ ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान मणि अग्रवाल की कहानी 'लाल हरिप्रसाद, एक आदमी का देश का योगदान' ने लोगों को देश के प्रति उत्तरदायित्व को बताया।
वहीं, लोटस कृष्णा विद्या भवन के संगीत के अध्यापक श्री आकाश तिवारी ने 'संदेशे आते हैं' को ऐसे ऐसा गाया कि सभी लोग मंत्रमुग्ध और भावुक हो गये। इस दौरान राकेश ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि नेहा रस्तोगी ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में तरुण सक्सेना और मणि अग्रवाल जी की कविताएँ सराहनीय रहीं। प्रमाणपत्र वितरण के बाद राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।