Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Accident: सोशल मीडिया Influencer राउडी भाटी की सड़क दुर्घटना में मौत, तेज रफ्तार के कारण बेकाबू हुई कार

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Tue, 22 Nov 2022 09:36 AM (IST)

    Noida Accident सोशल मीडिया के चमकते सितारे राउडी भाटी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र स्थित चूहड़पुर अंडरपास के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस कार में कलाकार राउडी भाटी उर्फ रोहित सवार थे।

    Hero Image
    तेज रफ्तार कार अनियंत्रिकर होकर पेड़ से टकराई। हादसे में राउडी भाटी की मौत। (फाइल फोटो)

    नोएडा, जागरण संवाददाता। सोशल मीडिया के चमकते सितारे राउडी भाटी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र स्थित चूहड़पुर अंडरपास के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस कार में कलाकार राउडी भाटी उर्फ रोहित सवार थे। वह मूल रूप से बुलंदशहर के सिकंदराबाद के रहने वाले थे। राहित इंटरनेट मीडिया पर डायलाग बोलने व एक्टिंग के लिए मशहूर थे। वर्तमान में रावडी चाइ सेक्टर स्थित निंबस सोसायटी में रह रहे थे। घटना के दौरान वह अपने दो दोस्तों को दनकौर छोड़ने के लिए घर से निकले थे। गाड़ी रावडी चला रहे थे। बता दें कि राउडी के इंस्टाग्राम पर साढ़े नौ लाख फालोवर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में सवार अन्य दो का चल रहा इलाज 

    बीटा दो कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि सोमवार तड़के सवा तीन बजे हादसे की सूचना मिली थी। ड्राइविंग सीट पर बैठे राउडी भाटी की मौत हो चुकी थी। कार में सवार अन्य दो लोग मनोज व आतिश घायल हो गए। दोनों दनकौर के अट्टा गांव के रहने वाले हैं। दोनों का इलाज चल रहा है।

    तेज रफ्तार के कारण कार हुई बेकाबू

    पुलिस की जांच में पता चला है कि जहां हादसा हुआ वहां मोड़ था। तेज रफ्तार से कार बेकाबू हो गई। पुलिस ने बताया कि यदि कार की रफ्तार कम होती तो पेड़ पर टकराने से कार को रोका जा सकता था। बता दें कि यह कार बाएं तरफ से पेड़ में टकराई। कार की बाएं तरफ का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अगला शीशा भी टूट गया।

    यह भी पढ़ें- Jammu : बेकाबू कार ने गुज्जर नगर में तीन वाहनों को मारी टक्कर, ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ

    यह भी पढ़ें- Agra News: आगरा-दिल्ली हाईवे पर पेठे की दुकान में घुसी बेकाबू कार, काउंटर पर बैठे कर्मचारी की मृत्यु

    comedy show banner
    comedy show banner