Jammu : बेकाबू कार ने गुज्जर नगर में तीन वाहनों को मारी टक्कर, ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ
सीधी ढलान होने के कारण वाहन की गति और तेज हो गई और सड़क के किनारे खड़े एक सवारी आटो नंबर जेके02एयू-1078 को टक्कर मारने के बाद एक दुकान के बाहर खड़ी कार नंबर जेके01एएन-1986 से जा टकराई।

जागरण संवाददाता, जम्मू : शहर के गुज्जर नगर इलाके में तेज रफ्तार बेकाबू कार ने सड़क के किनारे खड़ी तीन गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। बेकाबू हुई कार एक दुकान के बाहर लगे ईंटों के ढेर से टकरा कर रुक गई। इस हादसे में वहां पार्क एक स्कूटी ईंटों के नीचे दब कर क्षतिग्रस्त हो गई।
बेकाबू कार के मालिक का कहना है कि वाहन की ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ है। वहीं, एसएचओ पीर मिट्ठा मोहम्मद रशीद का कहना है कि क्षतिग्रस्त हुए वाहनों के मालिक और उन्हें टक्कर मारने वाले वाहन चालक के बीच समझौता हो रहा है। इस कारण से फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया गया है। घटना मंगलवार सुबह की है। सर्कुलर रोड से गुज्जर नगर पुल की ओर आ रही तेज रफ्तार कार नंबर एचआर26सीजी-4420 जैसे ही जम्मू कश्मीर बैंक की शाखा के पास पहुंची, चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई।
सीधी ढलान होने के कारण वाहन की गति और तेज हो गई और सड़क के किनारे खड़े एक सवारी आटो नंबर जेके02एयू-1078 को टक्कर मारने के बाद एक दुकान के बाहर खड़ी कार नंबर जेके01एएन-1986 से जा टकराई। इस कार से टकराने के बाद अनियंत्रित हुई कार एक दुकान के बाहर बेचने के लिए रखे ईंटों के ढेर से जा टकराई।
कार की टक्कर से पास में खड़ी एक स्कूटी नंबर जेके20बी-8208 पर ईंटें भरभरा कर जा गिरी। स्कूटी ईंटों के ढेर के नीचे दब गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है कि दुर्घटना का वास्तविक कारण क्या रहा।
पुलिस को चकमा दे खेतों से भाग निकला ड्रग माफिया लहू गुज्जर : बिश्नाह व आसपास के क्षेत्रों में घर-घर तक ड्रग्स पहुंचाने वाले लहू गुज्जर जम्मू पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। अभी तक बिश्नाह, अरनिया, मीरां साहब, आरएसपुरा, बड़ी ब्राह्मणा, विजयपुर और सांबा पुलिस लहू गुजर को पकड़ने के लिए कई बार छापेमारी कर चुकी है, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा। सोमवार को भी पुलिस को सूचना मिली थी कि वह ड्रग्स की खेप लेकर बिश्नाह के रिंग रोड से निकलने वाला है। उसके पास भारी मात्रा में ड्रग्स है। उसको पकड़ने के लिए विजयपुर पुलिस ने रिंग रोड पर विशेष नाका लगाया, जिसमें सांबा, बड़ी ब्राह्मणा थाने की पुलिस का भी सहयोग लिया। हमेशा की तरह लहू गुज्जर आया भी और पुलिस की नजरों में धूल झोंक कर खेतों में छिपते हुए फरार हो गया और पुलिस लकीर पीटती रह गई।
बता दें कि लहू गुज्जर के गांव चक बाजीरू के एक नाले पर रहता है और ड्रग्स का बड़ा सप्लायर बन गया है। सैकड़ों युवा हर रोज ड्रग्स खरीदने के लिए आते हैं। पूर्व थाना प्रभारी ताहिर जब उसे गिरफ्तार करने गए थे तो उसने जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। उसने पिछले दिनों एक युवक का अपहरण किया था, जिसको छुड़ाने पहुंचे डीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र कुमार पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया था। अभी तक उसके खिलाफ 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, लेकिन फिर भी वह पुलिस की पहुंच से बाहर है और क्षेत्र में युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहा है। अब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए फिर से पप्यास शुरू करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।