नोएडा के लोगों के लिए गुड न्यूज! शाहबेरी में जल्द मिलेगी राहत, एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा सड़क चौड़ीकरण का काम
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में लगने वाले जाम से जल्द ही राहत मिलने वाली है। शाहबेरी मार्ग के चौड़ीकरण का काम एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा ₹3 करोड़ की लागत से सड़क का विस्तार किया जा रहा है जिससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट और क्रॉसिंग रिपब्लिक के बीच आवागमन सुगम होगा। शाहबेरी में जल्द मिलेगी राहत क्योंकि सड़क चौड़ीकरण का काम अंतिम चरण में है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में लगने वाले जाम से जल्द राहत मिलेगी। शाहबेरी मार्ग के चौड़ीकरण का काम एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। सड़क का विस्तार किया गया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट से क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद की ओर जाने वाली लेन बनकर तैयार हो गई है। लोगों ने आवाजाही भी शुरू कर दी है। दूसरी लेन का काम एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे शाहबेरी मार्ग के चौड़ीकरण का काम 25 मार्च से शुरू किया था। तीन करोड़ रुपये की लागत से आरसीसी सड़क के साथ जल निकासी के लिए दोनों तरफ ड्रेन का निर्माण हो रहा है। इसके बनने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और क्रॉसिंग रिपब्लिक के बीच आवागमन आसान हो जाएगा।
एक लेन की सड़क होने की वजह से हर रोज यातायात जाम
एक लेन की सड़क होने की वजह से हर रोज यातायात जाम होता था। सड़क की दोनों ओर कम से कम डेढ़ मीटर चौड़ाई बढ़ाई गई है। कुछ हिस्से में दो मीटर तक चौड़ाई बढ़ाई गई है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इटेड़ा गोलचक्कर से शुरू होने वाली इस सड़क की चौड़ाई पहले तीन मीटर के लगभग थी।
सड़क के चौड़ीकरण का काम अंतिम चरण में
प्राधिकरण के प्रबंधक नीतीश कुमार ने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण का काम अंतिम चरण में है। एक लेन बनकर तैयार हो गई है। इस पर लोगों ने आवाजाही शुरू कर दी है। दूसरी लेन का काम भी पूरा होने वाला है। लोगों की परेशानी को देखते हुए काम तेजी से किया जा रहा है। आरसीसी सड़क और जल निकासी के लिए ड्रेन का निर्माण किए जाने के चलते निर्धारित से अधिक समय लग गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।