सीमा हैदर पर काले जादू का आरोप, गुजरात से रबूपुरा पहुंचा शख्स; घर के बाहर कर रहा था रेकी, पुलिस ने दबोचा
सुरेंद्र नागर गुजरात का रहने वाला युवक था। वह 1200 किमी से अधिक का सफर तय कर जेवर के रबूपुरा कस्बे पहुंच गया। पुलिस और स्वजन ने उसे सीमा सचिन मीणा के घर के बाहर से पकड़ लिया। पुलिस को उसने बताया कि सीमा और सचिन ने उसके फोटो पर कालू जादू किया है। वह सचिन के घर के बाहर घूमता पाया गया।
जागरण संवाददाता, जेवर, रबूपुरा। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन पर काला जादू का आरोप लगा एक युवक गुजरात से जेवर के रबूपुरा पहुंच गया। युवक सीमा सचिन से घर पहुंचकर मिलना चाहता था लेकिन घर पर तैनात पुलिस और स्वजन ने उसे मिलने से रोक दिया।
पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची, जहां युवक से पूछताछ करने पर पता चला कि युवक मानसिक रूप से बीमार है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि युवक सीमा पर हमले के फिराक में था। समय रहते युवक को पकड़ लिया गया।
1200 किमी सफर तय कर रबूपुरा पहुंचा शख्स
गुजरात के सुरेंद्र नगर का रहने वाला युवक 1200 किमी से अधिक का सफर तय कर जेवर के रबूपुरा कस्बे पहुंच गया। पुलिस और स्वजन ने उसे सीमा सचिन मीणा के घर के बाहर से पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि शनिवार की शाम सूचना मिली थी कि एक युवक सीमा हैदर की गली में उसके घर के सामने घूम रहा है। मौके पर तैनात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
सीमा-सचिन पर काला जादू का आरोप
पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान गुजरात के सुरेंद्र नगर निवासी तेजस झानी के रूप में हुई है। युवक ने पुलिस को बताया कि सीमा और सचिन ने उसके फोटो पर काला जादू कर दिया है। जादू के बाद से उसे सीमा और सचिन से प्यार हो गया जिसकी वजह से बारह सौ किलोमीटर का सफर ट्रेन और बस से तय कर रबूपुरा पहुंचा है। युवक ने बताया कि सीमा के प्यार में उसकी मानसिक स्थिति भी खराब हो गई है।
रबूपुरा में सीमा हैदर और सचिन के घर के पास एक व्यक्ति के घूमता हुआ मिलने की सूचना मिली थी। रबूपुरा पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है। विस्तार से पूछताछ और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। - सार्थक सेंगर, एसीपी जेवर
यह भी पढ़ेंः 31 जुलाई तक खाली करना होगा सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट, DDA ने तय की डेडलाइन; नई SOP जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।