कवि कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, स्कूटी सवार शख्स को बचाने के चक्कर में दो कार में हुई टक्कर
कुमार विश्वास के घर के बाहर एक व्यक्ति को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना बुधवार रात की है जब दो कारों में टक्कर हो गई और स्कूटी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नोएडा। कवि डॉक्टर कुमार विश्वास के नोएडा सेक्टर 30 स्थित घर के सामने बुधवार रात स्कूटी बचाने के चक्कर में दो कार टकरा गई। पहले कार चालकों में विवाद हुआ। स्कूटी सवार को घटना के लिए दोषी बताते हुए कार चालक उससे भी भिड़ गए। घर के सामने विवाद होता देख कुमार विश्वास के यहां तैनात सीआईएसएफ के दो जवान बीच-बचाव के लिए आ गया।
आरोप है कि स्कूटी सवार ने अपने को स्थानीय बताते हुए रौब झड़ा। जवान सादा वर्दी में थे। आरोप है कि सीआइएसएफ के एक जवान ने स्कूटी सवार को थप्पड़ जड़ दिया। इसका एक विडियो प्रसारित हुआ है। स्कूटी सवार की शिकायत पर सेक्टर 20 कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दो-तीन लोग लात-घूंसे और थप्पड़ मारते दिख रहे
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित 38 सेकेंड के वीडियो में कवि कुमार विश्वास के घर से कुछ दूरी पर सड़क पर हेलमेट पहने और पीठ पर बैग टगे व्यक्ति को दो-तीन लोग लात-घूंसे और थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं। वह कह रहे है कि दिखा.. पावर दिखा। विडियो में कुछ वहां खड़े दिखाई दे रहे हैं। पास में कई गाड़ियां भी खड़ी हैं।
व्यक्ति आरोपितों से छूटकर सड़क से कुमार विश्वास के घर बाहर पहुंच जाता है। वहां पर पुलिस लिखे बूथ पर मदद मांगने का प्रयास करता है। फोन निकालकर कॉल करता है, लेकिन आरोपित वहां भी पहुंचकर मारपीट करने लगते हैं।
पूरा मामला कुमार विश्वास के घर के बाहर का
घटनास्थल के पास खड़ा एक व्यक्ति वीडियो बना रहा है और कह रहा है कि यह कुमार विश्वास के गार्ड हैं। एक व्यक्ति को मार रहे हैं। देखो यह मार रहे हैं। कुमार विश्वास के गार्ड हैं। पूरा मामला कुमार विश्वास के घर के बाहर का है। घटना के बाद हेलमेट पहना व्यक्ति स्कूटी लेकर चला गया।
स्कूटी चालक ने स्थानीय होने का रौब झाड़ा
बृहस्पतिवार को घटना का वीडियो सामने आया तो चर्चा का विषय बना रहा। एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार को मामले की जांच सौंपी गई। पूरा विवाद कुमार विश्वास के घर के सामने हरियाणा नंबर की सफेद और लाल कार के टकराने पर शुरू हुआ। स्कूटी को बचाने के चक्कर में दोनों कार भिड़ गई। तीनों के बीच विवाद होने पर सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे थे। स्कूटी चालक ने स्थानीय होने का रौब झाड़ा था।
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि स्कूटी नंबर से हेलमेट पहना व्यक्ति निठारी का श्याम सुंदर निकला। उसकी शिकायत पर चोट पहुंचने और अपमानित करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीआइएसएफ कर्मी के विभाग को अवगत कराया जा रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।