Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ रोड पर पेट्रोल पंप कैशियर से करीब 11 लाख रुपये सहित स्कूटी लूटी, पुलिस को मिला ये अहम सुराग

    By vinit Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 13 Feb 2025 05:00 PM (IST)

    Ghaziabad Robbery गाजियाबाद के मेरठ रोड पर श्रीराम पिस्टन कंपनी के पास बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोल पंप कैशियर से 10.70 लाख रुपये और स्कूटी लूट ली। बदमाशों ने पंप कैशियर को तमंचा दिखाकर धमकाया और स्कूटी लेकर सिहानी चुंगी की तरफ फरार हो गए। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है। लेख में पढ़ें आखिर पूरी खबर क्या है।

    Hero Image
    Ghaziabad News: गाजियाबाद में पेट्रोल पंप कैशियर से 10.70 लाख रुपये की लूट। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। Ghaziabad News: मेरठ रोड पर श्रीराम पिस्टन कंपनी के पास बेखौफ तीन बदमाशों ने बृहस्पतिवार दोपहर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 10.70 लाख रुपये और स्कूटी लूट ली। बदमाशों ने पंपकर्मियों को तमंचा दिखाकर धमकाया और स्कूटी लेकर सिहानी चुंगी की तरफ फरार हो गए। स्कूटी की डिग्गी में नकदी रखी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैशियर बैंक में रुपये जमा कराने जा रहा था। मेरठ रोड पर डीपीएस कट के पास रतन प्रकाश बंसल का भारत पेट्रोलियम का पेट्रोल पंप शुभम आटोमोबाइल के नाम से है। पेट्रोल पंप प्रबंधक पारस बंसल का कहना है कि पंप कैशियर अर्जुन शर्मा और कर्मचारी संजय मीणा बृहस्पतिवार दोपहर करीब ढाई बजे 10.70 लाख रुपये लेकर मेरठ रोड स्थित आईडीबीआई बैंक में स्कूटी पर जमा कराने जा रहा था।

    पंप कैशियर अर्जुन शर्मा और कर्मचारी संजय मीणा

    अर्जुन ने रुपये स्कूटी की डिग्गी में रख दिए थे। बाइक संजय मीणा चला रहा था। जब कर्मचारियों की बाइक श्रीराम पिस्टल कंपनी के पास नमो भारत पिलर नंबर 564-565 के बीच में पहुंचा तभी पीछे से एक बाइक पर आए दो बदमाशों ने पीछे बैठे अर्जुन के कंधे पर हाथ मारकर रोक दिया।

    इसी बीच मौके पर पहले से खड़े एक बाइक सवार बदमाश ने तमंचा निकालकर दोनों कर्मचारियों को धमकाया और स्कूटी लेकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद अर्जुन ने तत्काल पेट्रोल पंप पर लूट की सूचना दी। सूचना पर पहुंची सिहानी गेट पुलिस ने मौके पर जांच करने के साथ ही आसपास के इलाकों में चेकिंग शुरू कर दी।

    लूट की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुटी

    बदमाशों के जाने के बाद अर्जुन ने तत्काल पेट्रोल पंप पर लूट की सूचना दी। सूचना पर पहुंची सिहानी गेट पुलिस (Ghaziabad Police) ने मौके पर जांच करने के साथ ही आसपास के इलाकों में चेकिंग शुरू कर दी है।

    पीड़ितों से घटना की जानकारी करते डीसीपी सिटी राजेश कुमार

    तत्कालीन सांसद आवास के पास हुई पंपकर्मी से लूट नहीं खुली

    राजनगर में बीते वर्ष 28 मई को तत्कालीन केंद्रीय मंत्री एवं सांसद वीके सिंह के आवास के पास बाइक सवार बदमाशों ने गनप्वाइंट पर पेट्रोल पंप कैशियर से साढ़े नौ लाख रुपये और मोबाइल लूट लिया। जाते हुए बदमाश पीड़ित का मोबाइल सड़क पर फेंकते हुए फरार हो गए। पुलिस घटना के कई दिन बाद भी लुटेरों को नहीं पकड़ पाई है।

    पेट्रोल पंप के पास हुई चोरी एक साल बाद भी अनसुलझी पलिस

    घटनाओं का पर्दाफाश करने को लेकर कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बृहस्पतिवार को मेरठ रोड स्थित जिस पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से लूट हुई है उसी पेट्रोल पंप के बगल में स्थित दोपहिया शोरूम में एक साल पहले चोरी हुई थी।

    बदमाशों ने टीवीएस दोपहिया कंपनी के शेारूम जीएस मोटर्स में 19 दिसंबर 2023 की रात ढाई लाख रुपये नकदी चोरी कर ली थी। इसी शोरूम में 25 दिसंबर 2023 की रात चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन सुरक्षा गार्डों की सक्रियता के चलते बदमाश भाग गए थे। शोरूम संचालक प्रमोद गर्ग का कहना है कि घटना का पर्दाफाश नहीं हो पाया है।

    यह भी पढ़ें: Bulldozer Action: पांच कॉलोनियों पर जमकर गरजा बुलडोजर, 95 बीघा जमीन पर हुई कार्रवाई से मचा हड़कंप

    comedy show banner
    comedy show banner