Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Accident: ग्रेटर नोएडा में डिवाइडर से टकराई स्कूल बस, बच्चों में मची चीख-पुकार

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 11:54 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में एक दर्दनाक हादसा हुआ जब वेस्ट गौर चौक के पास ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल की बस डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में सिर्फ बस चालक को हल्की चोट आई है। उधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा में एक स्कूल डिवाइडर से टकरा गई। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां वेस्ट गौर चौक के पास ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल की बस डिवाइडर से टकरा गई।

    हादसे के बाद मची चीख-पुकार

    बताया गया कि बस में 15 से 20 छात्र सवार थे। हादसे होते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। वहीं, इस हादसे में सिर्फ बस चालक को हल्की-फुल्की चोट आई है।

    ऐसे हुआ हादसा

    बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डीमार्ट से गौर चौक की तरफ जाते हुए स्कूल बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त बस में 15 से 20 बच्चे सवार थे। बस टकराते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि, गनीमत रही कि किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना सुबह साढ़े नौ बजे की है

    राहगीरों ने आनन-फानन में बच्चों को बस से बाहर निकाला। जिसके बाद बच्चों की नोट डायरी से अभिभावकों के नंबर लेकर उन्हें फोन कर दुर्घटना से अवगत कराया। बस हादसे की खबर सुनकर अभिभावक भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। बच्चों को सकुशल देख अभिभावकों ने राहत की सांस ली। जिसके बाद अभिभावक अपने बच्चों को साथ लेकर वापस घर चले गए। घटना सुबह साढ़े नौ बजे के करीब की है।

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ब्लूम पब्लिक स्कूल की बस सुबह के समय बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। स्कूल के डायरेक्टर रितिन ने बताया कि जैसे ही बस डिमार्ट से गौर सिटी की तरफ जा रही थी। तभी बस के आगे एक अज्ञात वाहन ने ओवर टेक किया। उससे बचने के लिए बस ने स्टेरिग घुमाया और बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बच्चों को चोट नहीं आई है। केवल चालक को हल्की चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद ड्राइवर को भी घर भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें- कार सवार बदमाशों का आतंक, पहले किसान से गेहूं से भरी ट्रॉली-ट्रैक्टर लूटा; फिर कार से कुचलकर श्रमिक की हत्या