Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार सवार बदमाशों का आतंक, पहले किसान से गेहूं से भरी ट्रॉली-ट्रैक्टर लूटा; फिर कार से कुचलकर श्रमिक की हत्या

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 09:43 AM (IST)

    सोनीपत में स्विफ्ट कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने जमकर आतंक काटा। बदमाशों ने पहले किसान की गेहूं से भरी ट्रॉली व टैक्टर लूट ली इसके बाद घर से बीड़ी-माचिस खरीदने गए मजदूर को कुचलकर मार डाला। पहले कार ने उसे सीधी टक्कर मार दी। इसके बाद चालक ने दो बार कार आगे-पीछे करके उसे कुचल दिया। स्वजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने श्रमिक को मृत घोषित किया।

    जागरण संवाददाता, गोहाना। स्विफ्ट कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने गांव कोहला से बनवासा रोड पर एक किसान से गेहूं से भरी ट्रॉली व टैक्टर लूट लिया। बदमाशों ने कुछ दूरी पर ट्राली को छोड़ दिया और ट्रैक्टर को ले गए। आगे जाकर ट्रैक्टर शराब ठेके में जा टकराया, जिससे ठेके का शटर टूट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रास्ते में बाइक को टक्कर मारी, जिससे चालक घायल हो गया। बरोदा थाना में केस दर्ज किया गया। कोहला गांव के साथ लगते गांव घड़वाल में श्रमिक को स्विफ्ट से कुचल कर मार डाला। कयास लगाया जा रहा है कि जिस कार में सवार बदमाशों ने किसान से लूट की, उसी कार सवार बदमाशों ने गांव घड़वाल में श्रमिक को कुचल कर मार डाला।

    क्या है पूरा मामला?

    गांव घड़वाल के साहिल ने बताया कि वह बुधवार रात लगभग 10-11 बजे ट्राली में गेहूं भरकर ट्रैक्टर से अनाज मंडी गोहाना डालने जा रहा था। जब वह पड़ोस के गांव कोहला में बनवासा मोड़ पर पहुंचा तो पीछे से स्विफ्ट आई, जिसे ट्रैक्टर के आगे अड़ा दिया गया।

    कार से दो बदमाश हथियार लेकर उतरे। वह डर के चलते ट्रैक्टर-ट्राली के छोड़कर कोहला की तरफ भाग गया। इसके बाद बदमाश ट्रैक्टर और ट्राली को ले गए। कुछ दूरी पर गेहूं से भरी ट्राली को छोड़ दिया और ट्रैक्टर को लेकर भाग गए। उसने फोन करके पुलिस को सूचना दी।

    पुलिस को मिली टूटी हुई बाइक और घायल युवक

    पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची तो कोहला गांव में सरकारी स्कूल के पास टूटी हुई बाइक और एक घायल युवक मिला।  इससे लगभग 200 मीटर दूरी पर नुरनखेड़ा रोड पर ट्रैक्टर ने शराब ठेका में सीधी टक्कर मार रखी थी और शटर टूटा हुआ था।

    पुलिस ने केस दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। कोहला से लगभग तीन किलोमीटर दूर गांव घड़वाल में श्रमिक नरेश की स्विफ्ट से कुचल की हत्या की गई थी। इससे कयास लगाया जा रहा है स्विफ्ट सवार जिन बदमाशों ने किसान से ट्रैक्टर लूटा उन्होंने ही नरेश की कार से कुचल कर हत्या की।

    comedy show banner
    comedy show banner