Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सच के साथी सीनियर्स: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में विश्वास न्यूज देगा फैक्ट चेकिंग की ट्रेनिंग; नोट करें समय और तारीख

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 06:56 PM (IST)

    विश्वास न्यूज के फैक्ट चेकर्स 1 मार्च को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को फैक्ट चेकिंग का प्रशिक्षण देंगे। इस कार्यक्रम में डिजिटल फ्रॉड से बचने के टिप्स भी दिए जाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन सच के साथी-सीनियर्स अभियान के तहत किया जाएगा। इस स्टोरी में पढ़िए समय और स्थान जहां पर यह प्रोग्राम आयोजित किया गया जाएगा। अब तक 15 राज्यों में सफल कार्यक्रम हो चुका है।

    Hero Image
    Noida News: ग्रेनो वेस्ट में फैक्ट चेकिंग की ट्रेनिंग देंगे एक्सपर्ट। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नोएडा। विश्वास न्‍यूज के फैक्ट चेकर्स 1 मार्च (शनिवार) को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को फैक्ट चेकिंग का बुनियादी प्रशिक्षण देंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन 'सच के साथी- सीनियर्स' अभियान के तहत किया जाएगा।

    जागरण न्‍यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग विंग विश्वास न्‍यूज के एक्सपर्ट इस दौरान वहां मौजूद लोगों को डिजिटल फ्रॉड से बचने के टिप्स भी देंगे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 स्थित अरिहंत आर्डेन में यह कार्यक्रम मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित होगा। इसके तहत लोगों को सोशल मीडिया पर फैलने वाली संदिग्ध पोस्ट की जांच करने का तरीका भी सिखाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम का विवरण

    तारीख : 1 मार्च

    समय : 11:30 बजे से

    स्‍थान : अरिहंत आर्डेन, सेक्टर-1, ग्रेटर नोएडा वेस्ट

    15 राज्‍यों में कार्यक्रम

    उत्तर प्रदेश से पहले दिल्ली, महाराष्ट्र, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और बिहार में भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है। विश्‍वास न्‍यूज 15 राज्यों के 50 शहरों में वरिष्ठ और अन्य नागरिकों को मिस-इन्फॉर्मेशन के खिलाफ सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रशिक्षित कर रही है।

    गूगल न्यूज इनिशिएटिव की पहल पर MICA के सहयोग से विश्वास न्यूज के इस अभियान का उद्देश्य समाज को भ्रामक सूचनाओं से निपटने के लिए तैयार करने के साथ ही उन्हें फैक्ट चेक की बुनियादी जानकारी से रूबरू कराना है।

    'सच के साथी-सीनियर्स' अभियान के बारे में

    'सच के साथी-सीनियर्स' विश्वास न्यूज का जागरूकता के लिए प्रशिक्षण और मीडिया साक्षरता अभियान है। विश्वास न्यूज जागरण समूह की फैक्ट चेकिंग टीम है, जो अब तक करीब छह करोड़ से अधिक नागरिकों को जागरूकता अभियान से जोड़ चुकी है। विश्वास न्यूज टीम इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (आईएफसीएन) और गूगल न्यूज इनिशिएटिव के साथ फैक्ट चेकिंग और मीडिया लिटरेसी पर 2018 से काम कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Noida Film City: किस आकार की होगी नोएडा फिल्म सिटी? मेकर्स को शूटिंग के लिए मिलेगी 50 फीसदी छूट