Noida Film City: किस आकार की होगी नोएडा फिल्मसिटी? मेकर्स को शूटिंग के लिए मिलेगी 50 फीसदी छूट
International Film City ग्रेटर नोएडा में बनने जा रहा है इंटरनेशनल फिल्म सिटी। यमुना प्राधिकरण ने फिल्म सिटी के निर्माण के लिए डेवलपर कंपनी बेव्यू भूटानी इंटरनेशनल फिल्म सिटी प्रा.लि. को सेक्टर 21 में 230 एकड़ जमीन सौंप दी है। फिल्म सिटी में तीन साल में शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म सिटी में फिल्म निर्माण से जुड़े कर्मियों को भी तैयार किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा।(Yamuna Authority) यमुना प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को इंटरनेशनल फिल्म सिटी निर्माण को विकासकर्ता कंपनी बेव्यू भूटानी इंटरनेशनल फिल्म सिटी प्रा.लि. को सेक्टर 21 में 230 एकड़ भूमि हस्तांतरित कर दी। प्राधिकरण कार्यालय में यीडा सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने कंपनी चेयरमैन बोनी कपूर को भूमि का कब्जा पत्र सौंपा।
बोनी कपूर ने फिल्म सिटी के साथ डिज्नीलैंड व 18 होल गोल्फ कोर्स बनाने की इच्छा जताई। इसके लिए भूमि दिलाने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को दिया जाएगा। फिल्म सिटी में तीन साल में शूटिंग शुरू होगी। मार्च अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह में फिल्म सिटी का शिलान्यास होगा।
मेरठ के रहने वाले हैं बोनी कपूर
बोनी कपूर ने कहा कि वह मेरठ के रहने वाले हैं। प्रदेश से उनका खास लगाव है। उत्तर प्रदेश संस्कृति से समृद्ध है। उनके पास सात फिल्में हैं, जिनका निर्माण होना है। उधर, सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि विकासकर्ता कंपनी की 10 मार्च को बोर्ड बैठक होगी।
इसमें मानचित्र को स्वीकृति दी जाएगी। इसके बाद यीडा की स्वीकृति के लिए कंपनी आवेदन करेगी। बोनी कपूर ने कहा कि फिल्म सिटी अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्म निर्माण की सुविधाओं के साथ विकसित होगी। इसके लिए उन्होंने कई देशों में फिल्म सिटी को देखा व उसकी जानकारी ली है।
स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
उनकी खूबियां फिल्म सिटी में होंगी। फिल्म निर्माताओं को लुभाने व लागत घटाने को फिल्म निर्माण से जुड़े कर्मियों को यहीं तैयार किया जाएगा। इसके लिए फिल्म सिटी में फिल्म इंस्टीट्यूट शुरू होगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। फिल्म निर्माताओं को 50 प्रतिशत तक कम लागत पर शूटिंग की सुविधा दी जाएगी।
कई विदेशी कंपनियों से इस बारे में बात हो चुकी है। तीन साल में फिल्म निर्माण संबंधी सुविधाएं विकसित होंगी। आठ साल में फिल्म सिटी पूरी तरह से विकसित होगी। इसमें फिल्म निर्माण के लिए स्टूडियो समेत अन्य सुविधाएं, होटल, माल, व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स आदि होंगे। फिल्मी कलाकारों के लिए अलग आवासीय परिसर होंगे जो उनकी सुरक्षा को देखते हुए बनेंगे।
मलेशिया की तर्ज पर फिल्म सिटी के अंदर सिग्नेचर टावर होंगे विकसित
फिल्म सिटी में ऊं (ओम) का आकार आकर्षण का केंद्र होगा, जो देश की आध्यात्मिक सांस्कृतिक विरासत को संजोने के साथ ही शांति और ध्यान के प्रति भी आकर्षण को बढ़ावा देगी। देश ही नहीं दुनिया की सबसे शानदार फिल्म सिटी बनाने के लिए मलेशिया की तर्ज पर फिल्म सिटी के अंदर सिग्नेचर टावर भी विकसित किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।