खुशखुबरी! नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ेगा ये एक्सप्रेस-वे, लाखों लोगों को होगा फायदा
Noida Airport नोएडा एयरपोर्ट से यमुना एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी जल्द होने जा रही है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सड़क निर्माण के लिए 235.70 करोड़ के एस्टीमेट के सापेक्ष प्रदेश के वित्त विभाग की समिति ने 196.79 करोड़ खर्च करने पर स्वीकृति दे दी है। यह सड़क एयरपोर्ट की उत्तर व पूर्व की चारदीवारी से होकर बनेगी। लेख में पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल की यमुना एक्सप्रेस वे से चार माह में कनेक्टिविटी हो जाएगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से सड़क निर्माण के लिए 235.70 करोड़ के एस्टीमेट के सापेक्ष प्रदेश के वित्त विभाग की समिति ने 196.79 करोड़ खर्च करने पर स्वीकृति दे दी है।
यह सड़क एयरपोर्ट की उत्तर व पूर्व की चारदीवारी से होकर बनेगी। इसके अतिरिक्त वीवीआईपी के लिए एयरपोर्ट पहुंचने के लिए अगल मार्ग के तहत पश्चिमी छोर से यमुना एक्सप्रेस वे के 33 किमी प्वाइंट तक 750 मीटर रोड बनाई जाएगी।
नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) से अप्रैल में यात्री सेवाओं की शुरुआत होनी है। एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए 750 मीटर लंबी व आठ लेन सड़क का निर्माण किया है। कार्गो टर्मिनल की यमुना एक्सप्रेस (Yamuna Express) वे से कनेक्टिविटी के लिए सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया था।
इसके तहत एक्सप्रेस वे से तीस मीटर चौड़ी सड़क का एयरपोर्ट के उत्तर व पूर्व दिशा में निर्माण होना है। इसके अलावा वीवीआईपी के आवागमन के लिए एयरपोर्ट व यमुना एक्सप्रेस वे के बीच 750 मीटर लंबी एक और सड़क बनेगी।
प्राधिकरण ने सड़क निर्माण के लिए 73 करोड़ लागत का आंकलन करते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इसके निर्माण की जिम्मेदारी साैंपी थी, लेकिन एनएचएआई के तीस मीटर सड़क के
मुख्य कैरिज वे की 16 मीटर चौड़ाई को भविष्य मेंं माल वाहक वाहनों के दबाव को देखते हुए अपर्याप्त बताया और मुख्य कैरिज वे की चौड़ाई उत्तर में 18 मीटर व पूर्व में 24 मीटर का प्रस्ताव देते हुए 235.79 करोड़ लागत का एस्टीमेट यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) को दिया था।
शेष हिस्से में जल निकासी आदि का ढांचा होगा। प्राधिकरण के इसके आंकलन और स्वीकृति के लिए शासन को भेजा था। वित्त विभाग की व्यय वित्त समिति ने लोक निर्माण विभाग की दरों के हिसाब से परियोजना के खर्च का आंकलन करते हुए 196.79 करोड़ खर्च की स्वीकृति दी है।
इसके साथ ही कार्य को तुरंत शुरू कराने के भी निर्देश दिए हैं। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि सड़क का निर्माण कार्य मार्च के पहले सप्ताह से ही शुरू हो जाएगा। चार माह में दोनों सड़क का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। एनएचएआइ को शासन से मिली स्वीकृति के संबंध में अवगत करा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।