Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greater Noida: 50 हजार लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, नई तकनीक से बनेगी सड़क; जर्जर रास्तों से मिलेगी मुक्ति

    By Jagran NewsEdited By: Kapil Kumar
    Updated: Thu, 06 Feb 2025 01:48 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में दादरी समेत आठ गांवों के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब दादरी समेत आठ गांवों को जोड़ने वाली सड़क नई तकनीक से बनाई जाएगी। इससे करीब 50 लोगों को जर्जर सड़क से मुक्ति मिलेगी। बताया गया कि इस काम के लिए विधायक ने राज्य निधि से 1902.47 लाख रुपये मंजूर कराए थे। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    सड़क का चौड़ीकरण होने से करीब 50 हजार आबादी को फायदा मिलेगा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। गेटर नोएडा में दादरी विधानसभा क्षेत्र के आठ गांवों को जोड़ने वाली जर्जर सड़क शुक्रवार से बननी शुरू हो जाएगी। सड़क का चौड़ीकरण भी किया जाएगा। इससे आठ गांवों की करीब 50 हजार आबादी को जर्जर हो चुकी सड़क के गड्ढों और हादसे से मुक्ति मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई तकनीक से बनेगी सड़क

    नई तकनीक एफडीआर (फुल डेप्थ रीक्लेमेशन) से यह सड़क बनेगी। इस सड़क की मंजूरी क्षेत्रीय विधायक तेजपाल नागर ने राज्य सड़क निधि से कराई है।  दादरी विधानसभा के आठ गांवों को जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर है।

    राज्य निधि से मंजूर कराए थे 1902.47 लाख रुपये 

    इस सड़क से आवाजाही करने वाले लोगों को खासी परेशानी हो रही है। गड्डा युक्त सड़क पर दोपहिया व चार पहिया वाहन समय से पहले ही खराब हो रहे हैं। क्षेत्रीय लोग काफी समय से सड़क बनवाने की मांग कर रहे थे। इसके चलते विधायक ने सड़क निर्माण के लिए राज्य निधि से 1902.47 लाख रुपये मंजूर कराए थे।

    पीडब्ल्यूडी सड़क विभाग कराएगा सड़क का निर्माण 

    इस धनराशि से 13.710 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। पीडब्ल्यूडी सड़क विभाग सड़क का निर्माण कराएगा। इस सड़क का निर्माण कार्य देख रहे पीडब्ल्यूडी के जेई प्रमोद कुमार ने बताया अभी जो सड़क बनी है, उसकी चौड़ाई तीन मीटर है। नई सड़क पांच मीटर चौड़ी बनेगी। इसे एफडीआर तकनीक से बनवाया जाएगा।

    टेंडर समेत अन्य प्रक्रिया हो चुकी पूरी 

    बताया सड़क निर्माण के लिए टेंडर समेत अन्य प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होंने जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराने की बात कही है। कहा कि सड़क गुणवत्ता परक तरीके से बनवाई जाएगी।

    इसके बाद पांच वर्ष तक इस सड़क के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी ठेकेदार की रहेगी। कहीं पर सड़क उखड़ती है, तो तत्काल मरम्मत कराएगा।

    इन गांवों को जोड़ती है यह सड़क

    विधायक तेजपाल नागर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के दादरी, बिसहड़ा, प्यावली, रसूलपुर, एनटीपीसी, ऊंचा गांव मोड़, ऊंचा गांव, खंगौला और जारचा को यह सड़क जोड़ेगी। इन गांवों की करीब 50 हजार के आसपास आबादी का इसी सड़क से आना-जाना रहता है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में 60.45% वोटिंग: 28 विधानसभा क्षेत्रों में 60% से कम रहा मतदान, 2008 के बाद पड़े सबसे कम वोट

    आज होगा भूमिपूजन

    विधायक प्रतिनिधि विनोद शर्मा ने बताया कि सड़क का भूमिपूजन शुक्रवार को बिसाहड़ा में होगा। उसमें भाजपा उत्तर प्रदेश पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, एमएलसी नरेंद्र भाटी व श्रीचंद्र शर्मा, मनोज शिशौदिया आदि मौजूद रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने Exit Poll पर उठाए सवाल, बोले- कमजोर नहीं है AAP