Greater Noida: 50 हजार लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, नई तकनीक से बनेगी सड़क; जर्जर रास्तों से मिलेगी मुक्ति
ग्रेटर नोएडा में दादरी समेत आठ गांवों के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब दादरी समेत आठ गांवों को जोड़ने वाली सड़क नई तकनीक से बनाई जाएगी। इससे करीब 50 लोगों को जर्जर सड़क से मुक्ति मिलेगी। बताया गया कि इस काम के लिए विधायक ने राज्य निधि से 1902.47 लाख रुपये मंजूर कराए थे। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। गेटर नोएडा में दादरी विधानसभा क्षेत्र के आठ गांवों को जोड़ने वाली जर्जर सड़क शुक्रवार से बननी शुरू हो जाएगी। सड़क का चौड़ीकरण भी किया जाएगा। इससे आठ गांवों की करीब 50 हजार आबादी को जर्जर हो चुकी सड़क के गड्ढों और हादसे से मुक्ति मिलेगी।
नई तकनीक से बनेगी सड़क
नई तकनीक एफडीआर (फुल डेप्थ रीक्लेमेशन) से यह सड़क बनेगी। इस सड़क की मंजूरी क्षेत्रीय विधायक तेजपाल नागर ने राज्य सड़क निधि से कराई है।
राज्य निधि से मंजूर कराए थे 1902.47 लाख रुपये
पीडब्ल्यूडी सड़क विभाग कराएगा सड़क का निर्माण
टेंडर समेत अन्य प्रक्रिया हो चुकी पूरी
इन गांवों को जोड़ती है यह सड़क
यह भी पढ़ें- दिल्ली में 60.45% वोटिंग: 28 विधानसभा क्षेत्रों में 60% से कम रहा मतदान, 2008 के बाद पड़े सबसे कम वोट
आज होगा भूमिपूजन
यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने Exit Poll पर उठाए सवाल, बोले- कमजोर नहीं है AAP
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।