Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election 2025: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने Exit Poll पर उठाए सवाल, बोले- कमजोर नहीं है AAP

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 11:44 AM (IST)

    Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 के लिए सभी सीटों पर बुधवार को वोटिंग हो गई। इस बार वोट प्रतिशत 60.45 रहा। मतदान के बाद आए Exit Poll में भाजपा की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। इस पर कांग्रेस नेता व नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आप और कांग्रेस की हालत इतनी खराब होगी।

    Hero Image
    कांग्रेस नेता व नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित। फोटो- एएनआई

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025) की सभी 70 सीटों के लिए मतदान बुधवार (पांच फरवरी) को संपन्न हो गया। अब नतीजे आठ फरवरी को आएंगे, लेकिन इससे पहले एक्जिट पोल में भाजपा की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेता व नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने एक्जिट पोल (Exit Poll) पर सवाल उठाते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को मिलने वाली अनुमानित सीटों पर कहा कि एग्जिट पोल सही और सटीक नहीं हैं अब हम आठ तारीख का इंतजार कर रहे हैं।

    AAP की हालत इतनी खराब नहीं होगी- संदीप दीक्षित

    संदीप दीक्षित ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "एग्जिट पोल के अनुसार, उनकी (बीजेपी) सरकार बना सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी को कम आंका है। उन्होंने आप को बहुत कमजोर के रूप में पेश किया है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उनकी हालत इतनी खराब होगी... मैं एग्जिट पोल से भी निराश हूं। कांग्रेस को आसानी से 17-18% वोट मिल जाते हैं, लेकिन अब 8 फरवरी को सब कुछ साफ हो जाएगा।"

    Exit Poll: आठ एक्जिट पोल में भाजपा सरकार

    Exit Poll: जीत का दावा करने में जुटे सभी प्रमुख दल

    Exit Poll पर भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सभी दलों ने इस चुनाव में अपनी जीत का दावा किया है।

    ये भी पढ़ें-

    Delhi Exit Poll Result 2025: BJP को छोड़िए, इन दो एग्जिट पोल में लौट रही AAP सरकार

    और अधिक सीटें जीतेगी भाजपा: वीरेंद्र सचदेवा

    वीरेंद्र सचदेवा एक्जिट पोल के अनुमानों का स्वागत करते हुए दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि लगभग सभी एक्जिट पोल में भाजपा को बढ़त दिखाई गई है। उन्होंने कहा कि आठ फरवरी को भाजपा को इससे अधिक सीटें मिलेंगी।

    परिणामों में मिलेंगी अधिक सीटें: आप

    आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा, एक्जिट पोल ने पार्टी के प्रदर्शन को कम करके आंका है। लेकिन वास्तविक परिणामों में पार्टी इन अनुमानों से कई गुना अधिक लाभ में है। गुप्ता ने दावा किया कि पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है।

    कांग्रेस का प्रदर्शन रहेगा बेहतर: देवेंद्र यादव

    वहीं, देवेंद्र यादव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, एक्जिट पोल भले ही ये तस्वीर सामने रख रहे हैं, लेकिन मैं इससे इत्तेफाक नहीं रखता। कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ी है, नतीजे भी सकारात्मक ही आने चाहिए।