Delhi Exit Poll Result 2025: BJP को छोड़िए, इन दो एग्जिट पोल में लौट रही AAP सरकार
आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा एग्जिट पोल हमेशा से ही AAP के लिए गलत साबित हुए हैं। हमने हमेशा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाई है और इस बार भी ऐसा ही होगा। कुछ एग्जिट पोल हमें जीतते हुए दिखा रहे हैं लेकिन मैं सभी से कहना चाहती हूं कि 8 फरवरी का इंतजार करें अरविंद केजरीवाल जी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।”

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार शाम 6 बजे खत्म होते ही तमाम एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए। करीब 11 एग्जिट पोल के आंकड़ों में 9 एग्जिट बीजेपी को बहुमत दे रहे हैं तो वहीं दो एग्जिट पोल ऐसे भी हैं जो यह मानते हैं कि दिल्ली में पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार लौट रही है।
वी-प्रीसाइड और माइंड ब्रिंक ने आप को प्रचंड बहुमत दिया है। वी प्रीसाइड ने आम आदमी पार्टी को 46-52 सीटें आने का अनुमान जताया है। वहीं इसने बीजेपी को महज 18-23 सीटें ही दी है। जबकि कांग्रेस के खाते में 0-1 सीटें ही आ रही है। अगर इसके आंकड़ों पर गौर करें तो आप को बहुमत तो मिल रही है लेकिन उसे इस बार सीटें भी कम हो गई है।
माइंड ब्रिंक ने दी 44-49 सीटें
वहीं माइंड ब्रिंक ने भी आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत दिखाया है। इसने आप को 44-49 सीटें दी है। वहीं इसने बीजेपी को 21-25 सीटें दी है। माइंड ब्रिंक ने कांग्रेस को 0-1 सीटें दी है। इस एजेंसी ने भी पिछली दो बार के मुकाबले सीटें कम होने को अनुमान व्यक्त किया है। इसके अलावा सभी एग्जिट पोल ने दिल्ली में बीजेपी को ही बहुमत दिया है।
एग्जिट पोल हमेशा गलत साबित हुए: प्रियंका कक्कड़
वहीं इस एग्जिट पोल पर आप के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "एग्जिट पोल हमेशा से ही AAP के लिए गलत साबित हुए हैं। हमने हमेशा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाई है और इस बार भी ऐसा ही होगा। कुछ एग्जिट पोल हमें जीतते हुए दिखा रहे हैं, लेकिन मैं सभी से कहना चाहती हूं कि 8 फरवरी का इंतजार करें, अरविंद केजरीवाल जी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।”
बड़े बहुमत से आप की सरकार बन रही: सौरभ भारद्वाज
वहीं, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "हमने यह दिल्ली का चौथा चुनाव लड़ा है। 2013 और 2015 के एग्जिट पोल ने हमें हराया था। 2020 में भी हमारी सीट कम दिखाई गई थी और 2025 के एग्जिट पोल में भी हमारी सीट कम दिखाई जा रही हैं। एक बड़े बहुमत से AAP की सरकार बनने वाली है और ये सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।