Noida में जाम से मिलेगी राहत! महामाया फ्लाईओवर से यहां तक सड़क चौड़ीकरण की तैयारी; पढ़िए पूरा अपडेट
Noida और Greater Noida में इस स्थान पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिल सकती है। यहां सड़क चौड़ी करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने फिर से योजना बनानी शुरू कर दी है। हालांकि दो साल पहले भी इस योजना पर मंथन किया गया था लेकिन तब यह ठंडे बस्ते में चला गया था। अब फिर से इस पर मंथन शुरू हो गया है।
जागरण संवाददाता, नोएडा। महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-14 ए Noida प्रवेश द्वार तक सड़क चौड़ी करने की कवायद एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण ने शुरू कर दी है।
सड़क चौड़ीकरण को लेकर एक एजेंसी ने मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया।
नोएडा प्राधिकरण ने कुछ दिन पहले जारी किया था टेंडर
नोएडा प्रवेश द्वार सेक्टर-14ए के सामने से महामाया फ्लाईओवर तक अलग-अलग पांच कट के पास सड़क चौड़ी करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने कुछ दिन पहले ही टेंडर जारी किया था। अभी महामाया फ्लाईओवर से नोएडा प्रवेश द्वार की तरफ जाने वालों की राह अभी भी कठिन है।
दो साल पहले भी बनी थी योजना
इस रास्ते को भी चौड़ा करने की योजना करीब दो साल पहले तैयार की गई थी लेकिन, तत्कालीन सीईओ रितु माहेश्वरी के जाते ही मामला ठंडे बस्ते में पड़ गया।
यह भी पढ़ें- मुहर्रम पर जुलूस के कारण कल नोएडा के इन रूटों पर रहेगा Traffic Diversion, यातायात पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इस योजना पर फिर से शुरू हुआ मंथन
अब एक बार फिर प्राधिकरण अधिकारियों न इस रास्ते को चौड़ा करने की योजना पर मंथन शुरू कर दिया है। एक निजी एजेंसी के जरिए सीईओ के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया गया। प्रस्तुतीकरण में सामने आया कि इस हिस्से में काफी संख्या में पेड़ हैं जिनको शिफ्ट करना होगा।
यह भी पढ़ें- NOIDA को टैक्स छूट देने से इनकार करने वाले सीबीडीटी का निर्णय रद्द
कुछ हिस्से में पक्का निर्माण तोड़ना होगा
इसके अलावा दलित प्रेरणा स्थल के सामने कुछ हिस्से में पक्का निर्माण तोड़ना होगा। इसके अलावा यहां बने एफओबी का ढांचा भी बीच रास्ते में आ रखा है। ऐसे में इन तीनों अवरोधों को हटाना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।