Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुहर्रम पर जुलूस के कारण कल नोएडा के इन रूटों पर रहेगा Traffic Diversion, यातायात पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

    मुस्लिम समुदाय के द्वारा मुहर्रम (Muharram 202) का जुलूस बुधवार को निकाला जाना है। जिसको ध्यान में रखते हुए नोएडा के कुछ रूटों पर यातायात बाधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। डायवर्जन के दौरान गोलचक्कर संदीप पेपर मिल सेक्टर-6 चौकी झुंडपुरा (उद्योग मार्ग) मार्ग पर यातायात आवागमन आवश्यकतानुसार प्रतिबंधित रहेगा। इस खबर के माध्यम से जानें पूरे रूट का हाल।

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 16 Jul 2024 11:19 AM (IST)
    Hero Image
    Noida Traffic Diversion: मुहर्रम के कारण रूट का रहेगा डायवर्जन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। मुहर्रम के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय की ओर से बुधवार को जुलूस-ए-आशूरा निकाला जाएगा। इसके मद्देनजर सुबह 11 से शाम पांच बजे तक सेक्टर-22, सेक्टर-50, सेक्टर-8, सेक्टर-9 स्थित मस्जिद के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन (Noida Traffic Diversion) रहेगा।

    सेक्टर-22 से प्रारंभ होने वाला जुलूस एडोब चौक, सेक्टर-32 सिटी सेंटर अंडरपास होते हुए सेक्ट-50 में समाप्त होगा। वहीं सेक्टर-6 से प्रारंभ होने वाला जुलूस झुंडपुर चौक, सेक्टर-8, सेक्टर10, सेक्टर11, सेक्टर-12 से बांस बल्ली मार्किट होते हुए सेक्टर-4 कब्रिस्तान पर समाप्त होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरत के हिसाब से यातायात का होगा डायवर्जन 

    जिसके दृष्टिगत अल्प समय के लिए आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जाएगा। डायवर्जन के दौरान गोलचक्कर, संदीप पेपर मिल, सेक्टर-6 चौकी, झुंडपुरा (उद्योग मार्ग) सेक्टर-6 चौकी से झुंडपुरा तक मार्ग पर यातायात आवागमन आवश्यकतानुसार प्रतिबंधित रहेगा।

    हरौला चौक से शिवानी फर्नीचर जाने वाला मार्ग हरौला पुलिस चौकी से शिवानी फर्नीचर तक मार्ग पर यातायात आवागमन आवश्यकतानुसार प्रतिबंधित किया जाएगा। सेक्टर-6 चौकी से बांस बल्ली मार्केट तिराहा तक मार्ग पर यातायात आवागमन आवश्यकतानुसार प्रतिबंधित किया जाएगा।

    स्टेडियम चौक से रजनीगंधा चौक होकर जा सकेंगे

    शिवानी फर्नीचर से नया बांस चौक आने वाले वाहन स्टेडियम चौराहा से रजनीगंधा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। गोलचक्कर चौक से झुंडपुरा चौक की ओर जाने वाले वाहन रजनीगंधा चौक से स्टेडियम चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

    झुंडपुरा चौक से शिवानी फर्नीचर चौक होकर हरौला, नया बांस आने वाला यातायात स्टेडियम चौक से रजनीगंधा चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। असुविधा होने पर लोग हेल्पलाइन नंबर- 9971009001 से संपर्क कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: NOIDA को टैक्स छूट देने से इनकार करने वाले सीबीडीटी का निर्णय रद्द