नोएडा : रात में खुल रही सड़कों के किनारे लगने वाली दुकानें पुलिस के लिए बन रही सिरदर्द
नोएडा सेक्टर-63 स्थित इलेक्ट्रानिक सिटी मेट्रो स्टेशन के पास देर रात खुलने वाली चाय की दुकान पर दो सितंबर की रात अक्षय कालरा अपनी कार से पहुंचे थे। देर रात उन्होंने अपनी कार रोक वहां चाय पी थी।
नोएडा [रजनी कान्त]। रात में खुल रही चाय-पराठा की दुकानें शहर में पुलिस के लिए सिरदर्द बन रही हैं। यहां असामजिक तत्व एकत्रित हो रहे हैं और वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अक्षय कालरा हत्याकांड के पर्दाफाश के बाद पुलिस की अब इन जगहों पर नजर टेढ़ी हो गई है। देर रात खुलने वाली दुकानों पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए हैं। खासकर कोतवाली सेक्टर-58 और सेक्टर-24 क्षेत्र में देर रात खुलने वाली इस प्रकार की दुकानों को रात नौ बजे के बाद बंद करने का एसपीसी नोएडा रजनीश वर्मा ने आदेश दे रखा है। पिछले कुछ समय से उन क्षेत्र में इसका असर भी देखने को मिल रहा है, लेकिन अन्य क्षेत्र में देर रात तक दुकाने खुल रही है।
सेक्टर-63 के पास स्थित दुकान से हुई थी रेकी
सेक्टर-63 स्थित इलेक्ट्रानिक सिटी मेट्रो स्टेशन के पास देर रात खुलने वाली चाय की दुकान पर दो सितंबर की रात अक्षय कालरा अपनी कार से पहुंचे थे। देर रात उन्होंने अपनी कार रोक वहां चाय पी थी। उस दुकान के पास मौजूद एक सिगरेट की दुकान पर पहले से बदमाश अपनी कार के साथ मौजूद थे और सिगरेट पी रहे थे। वहीं से अक्षय की रेकी की गई थी और बदमाश पीछे लगे थे। वहां से करीब एक किलो मीटर तक पीछा करने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस की जांच में पहले पता लगा था कि सेक्टर-63 के पास अक्षय की लोकेशन है और करीब 10 मिनट तक वहां रूके हैं। इसे देखते हुए पुलिस को पहले से शक था। बदमाशों के पकड़े जाने के बाद वहीं से पीछे लगने की बात सामने आई है।
गौतमबुद्धनगर के अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) लव कुमार ने कहा कि गाइड लाइन का पालन कराया जा रहा है। देर रात खुलने वाली दुकानों पर पुलिस की नजर है। ऐसे जगहों को चिंहित किया जाएगा। आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस सख्त कदम उठायेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।