Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा : रात में खुल रही सड़कों के किनारे लगने वाली दुकानें पुलिस के लिए बन रही सिरदर्द

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Fri, 30 Oct 2020 10:38 AM (IST)

    नोएडा सेक्टर-63 स्थित इलेक्ट्रानिक सिटी मेट्रो स्टेशन के पास देर रात खुलने वाली चाय की दुकान पर दो सितंबर की रात अक्षय कालरा अपनी कार से पहुंचे थे। देर रात उन्होंने अपनी कार रोक वहां चाय पी थी।

    अक्षय कालरा हत्याकांड के पर्दाफाश के बाद देर रात खुल रही दुकानों पर पुलिस की पैनी नजर

    नोएडा [रजनी कान्त]। रात में खुल रही चाय-पराठा की दुकानें शहर में पुलिस के लिए सिरदर्द बन रही हैं। यहां असामजिक तत्व एकत्रित हो रहे हैं और वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अक्षय कालरा हत्याकांड के पर्दाफाश के बाद पुलिस की अब इन जगहों पर नजर टेढ़ी हो गई है। देर रात खुलने वाली दुकानों पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए हैं। खासकर कोतवाली सेक्टर-58 और सेक्टर-24 क्षेत्र में देर रात खुलने वाली इस प्रकार की दुकानों को रात नौ बजे के बाद बंद करने का एसपीसी नोएडा रजनीश वर्मा ने आदेश दे रखा है। पिछले कुछ समय से उन क्षेत्र में इसका असर भी देखने को मिल रहा है, लेकिन अन्य क्षेत्र में देर रात तक दुकाने खुल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर-63 के पास स्थित दुकान से हुई थी रेकी

    सेक्टर-63 स्थित इलेक्ट्रानिक सिटी मेट्रो स्टेशन के पास देर रात खुलने वाली चाय की दुकान पर दो सितंबर की रात अक्षय कालरा अपनी कार से पहुंचे थे। देर रात उन्होंने अपनी कार रोक वहां चाय पी थी। उस दुकान के पास मौजूद एक सिगरेट की दुकान पर पहले से बदमाश अपनी कार के साथ मौजूद थे और सिगरेट पी रहे थे। वहीं से अक्षय की रेकी की गई थी और बदमाश पीछे लगे थे। वहां से करीब एक किलो मीटर तक पीछा करने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस की जांच में पहले पता लगा था कि सेक्टर-63 के पास अक्षय की लोकेशन है और करीब 10 मिनट तक वहां रूके हैं। इसे देखते हुए पुलिस को पहले से शक था। बदमाशों के पकड़े जाने के बाद वहीं से पीछे लगने की बात सामने आई है।

    गौतमबुद्धनगर के अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) लव कुमार ने कहा कि  गाइड लाइन का पालन कराया जा रहा है। देर रात खुलने वाली दुकानों पर पुलिस की नजर है। ऐसे जगहों को चिंहित किया जाएगा। आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस सख्त कदम उठायेगी।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

    comedy show banner
    comedy show banner