Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी ने ग्रेटर नोएडा को दिया बड़ा तोहफा, हाईटेक सुविधाओं वाले केंद्रीय विद्यालय के भवन का किया लोकार्पण

    Updated: Tue, 20 Feb 2024 06:56 PM (IST)

    एसएसजी सीआइएसएफ विद्यालय की स्थापना वर्ष 2018 में हुई थी। पांच एकड़ भूमि पर करीब 20 करोड़ रुपये की लागत विद्यालय का भवन बनकर तैयार हुआ है। नए सत्र 2024-25 से 11वीं के छात्रों को भी यहां दाखिला मिल सकेगा। वहीं सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि नए भवन में उपलब्ध हाईटेक संसाधनों से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आएगी।

    Hero Image
    PM मोदी ने ग्रेटर नोएडा को दिया बड़ा तोहफा

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सूरजपुुर स्थित केंद्रीय विद्यालय एसएसजी सीआईएसएफ के नए भवन का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने जम्मू से वर्चुअल माध्यम से देश के करीब 25 केंद्रीय विद्यालयों के नए भवन का लोकार्पण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए भवन मिलेंगी हाईटेक सुविधा

    उन्होंने 30,500 करोड़ रुपये से अधिक परियोजना का लोकार्पण किया। जनपद के केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि नए भवन में उपलब्ध हाईटेक संसाधनों से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आएगी। सरकार की ओर से स्कूलों को लगातार तकनीकी से जोड़ा जा रहा है।

    विद्यालय की प्राचार्या प्रियंका त्यागी ने बताया कि एसएसजी सीआइएसएफ विद्यालय की स्थापना वर्ष 2018 में हुई थी। पांच एकड़ भूमि पर करीब 20 करोड़ रुपये की लागत विद्यालय का भवन बनकर तैयार हुआ है। नए सत्र 2024-25 से 11वीं के छात्रों को भी यहां दाखिला मिल सकेगा। अभी तक केवल 10वीं तक की कक्षाएं संचालित होती थीं।

    इन लोगों को मिलेगा प्राथमिकता

    दाखिले के लिए पहले केंद्रीय और राज्य कर्मियों के बच्चों को प्राथमिकता मिलेगी। यदि सीट रिक्त रही, तो आम नागरिक के बच्चों को भी दाखिला मिल सकेगा। कक्षा एक में ऑनलाइन माध्यम से दाखिले होंगे। आरटीई के तहत कक्षा एक में 25 प्रतिशत सीट आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए होंगे। कक्षा एक से पांच तक हर कक्षा में 80 सीटें है। वहीं छह से 11 वीं तक 40 सीटें है। जूनियर कक्षाओं में सीट बढ़ाने के लिए पत्र लिखा गया है।

    विद्यालय में खेलकूद, संगीत तथा उच्च तकनीक युक्त सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां लगभग एक हजार छात्र पढ़ाई कर सकेंगे। लोकार्पण के मौके पर दादरी विधायक तेजपाल नागर,उपमहानिरीक्षक एसएसजी सीआइएसएफ सूरजपुर सरोजकांत मल्लिक, उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन ताजुद्दीन शेक आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- 

    फाइलों में दफन हो गई नोएडा प्राधिकरण की सिग्नेचर बिल्डिंग, अधिकारियों ने क्यों लिया परियोजना को रद्द करने का फैसला

    ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी: नोएडा में पैदा होंगे सात लाख रोजगार, 1.8 लाख करोड़ की निवेश परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास