Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: नोएडा में श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर दोबारा लगाए जा रहे पौधे, सोसायटी के लोगों ने किया विरोध

    By Vaibhav TiwariEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 27 Sep 2022 03:29 PM (IST)

    Shrikant Tyagi News नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर दोबारा पौधे लगाए जा रहे हैं। पौधे की विवाद की जड़ हैं। इससे पहले ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में पौधे को लेकर ही विवाद हुआ था।

    Hero Image
    Noida News: श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर दोबारा लगाए जा रहे पौधे, देखें VIDEO

    नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा के सेक्टर- 93 बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में मंगलवार दोपहर करीब सवा दो बजे श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के घर के बाहर दोबारा से पौधे लगने शुरू हो गए। सोसायटी के लोगों ने नोएडा प्राधिकरण पर पौधे देकर पौधारोपण करने की अनुमति देने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनु त्यागी ने प्राधिकरण से अनुमति मिलने का किया दावा

    सोसायटी के एक महिला से अभद्रता मामले में जेल में बंद श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने भी प्राधिकरण से अनुमति मिलने का दावा किया है। उल्लेखनीय है कि श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला से 5 अगस्त को अभद्रता करने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था।

    इस पर प्राधिकरण ने अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला दिया था। इसके बाद से ही श्रीकांत त्यागी के समर्थक सोसायटी में 300 और लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बता दें कि सोमवार को भी सोसायटी के बाहर श्रीकांत त्यागी के समर्थन में धरना प्रदर्शन हुआ था।

    Noida News: श्रीकांत त्यागी के समर्थन में महिलाओं ने किया प्रदर्शन, पत्नी अनु त्यागी ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

    पौधे ही हैं विवाद की जड़

    ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में पौधे को लेकर ही विवाद हुआ था। श्रीकांत त्यागी ने अपने फ्लैट के सामने कई पौधे रोपित किए थे, जिसका सोसायटी के लोग विरोध कर रहे थे। मामला बढ़ कर महिला से अभद्रता तक पहुंच गया था। इस पर सोसायटी के लोगों ने पांच अगस्त को पौधों को उखाड़ दिया था।

    Shrikant Tyagi News: श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु ने बताया उन्हें किस सांसद से है खतरा

    मांगें पूरी न होने पर नोएडा में होगा आंदोलन

    इससे पहले सोमवार 26 सितंबर को नोएडा के फेज दो कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी के मुख्य गेट के बाहर त्यागी समाज के लोगों ने धरना दिया। सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और प्राधिकरण सहित पुलिस और प्रशासन से मांग की कि 24 घंटे के भीतर नोएडा प्राधिकरण अनु त्यागी के घर के सामने से उखाड़े गए पेड़ों को लगाएं। धरना दे रहे लोगों ने इसके अलावा अनु त्यागी के घर पर बुलडोजर चलवाने वालों की सूची भी मांगी थी।

    धरने का आयोजन मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में किया गया था, जिसमें नोएडा के अलावा गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ सहित अन्य जगह से लोग शामिल हुए। मांगेराम त्यागी ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के जिस अधिकारी ने अनु त्यागी के घर बुलडोजर चलवाया उसका नाम साझा किया जाए। अनु के घर के सामने से उखाड़े गए पेड़ को 24 घंटे के भीतर लगाने की चेतावनी भी मांगेराम त्यागी ने दी।

    मुजफ्फरनगर का टेंट नोएडा में लगाया जाएगा

    उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो मुजफ्फरनगर का टेंट नोएडा में लगाया जाएगा। उसके बाद प्राधिकरण,पुलिस और प्रशासन चाहकर भी आंदोलन को नहीं रोक पाएगा। धरने में शामिल लोगों ने कहा कि जिस घर पर बुलडोजर चला वह अनु त्यागी के नाम पर है। अनु के खिलाफ किसी भी थाने में कोई केस दर्ज नहीं है,तो उसके घर पर कार्रवाई क्यों की गई। इस दौरान दर्जनों पुलिसकर्मी भी धरनास्थल पर मौजूद रहे थे।