Amity University के चार छात्र गिरफ्तार, Holi का ये VIDEO देख रह जाएंगे दंग; जमकर मचाया था हुड़दंग
Amity University के छात्रों का होली पर उत्पात मचाते हुए वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस ने एमिटी यूनिवर्सिटी के चार छात्रों को पकड़ा है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि छात्र वाहनों की छत पर चढ़कर हुड़दंग काट रहे हैं। आगे विस्तार से जानिए आखिर पुलिस ने कैसे छात्रों को पकड़ा है।
जागरण संवाददाता, नोएडा। होली पर वाहनों की छत पर चढ़कर, बोनट पर बैठकर, जबरन ऑटो को रोककर हुड़दंग मचाने का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरव हुआ। वीडियो एमिटी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का होना बताया जा रहा है।
सेक्टर 126 थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर चार युवकों को पकड़ कर कार्रवाई की है। उधर, होली पर घंटेभर उत्पात मचाने पर पुलिस गश्त व सख्ती पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।
36 सेकेंड का वीडियो वायरल
Amity University के चार छात्र गिरफ्तार, Holi का ये VIDEO देख रह जाएंगे दंग; जमकर मचाया था हुड़दंग#AmityUniversity #Noida pic.twitter.com/RTMHgPO4Py
— Kapil Kumar (@KapilKumar77025) March 19, 2025
ऑटो की छत पर डांस करता दिख रहा युवक
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में जगह-जगह फैली गंदगी पर अथॉरिटी का एक्शन, चार की सेवा समाप्त; प्रबंधक का वेतन रोका
चार युवकों का शांतिभंग में चालान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।