Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amity University के चार छात्र गिरफ्तार, Holi का ये VIDEO देख रह जाएंगे दंग; जमकर मचाया था हुड़दंग

    Amity University के छात्रों का होली पर उत्पात मचाते हुए वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस ने एमिटी यूनिवर्सिटी के चार छात्रों को पकड़ा है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि छात्र वाहनों की छत पर चढ़कर हुड़दंग काट रहे हैं। आगे विस्तार से जानिए आखिर पुलिस ने कैसे छात्रों को पकड़ा है।

    By Munish Kumar Sharma Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 19 Mar 2025 04:20 PM (IST)
    Hero Image
    एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने होली पर जमकर हुड़दंग मचाया था। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। होली पर वाहनों की छत पर चढ़कर, बोनट पर बैठकर, जबरन ऑटो को रोककर हुड़दंग मचाने का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरव हुआ। वीडियो एमिटी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का होना बताया जा रहा है।

    सेक्टर 126 थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर चार युवकों को पकड़ कर कार्रवाई की है। उधर, होली पर घंटेभर उत्पात मचाने पर पुलिस गश्त व सख्ती पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।

    36 सेकेंड का वीडियो वायरल

    सोशल मीडिया पर 36 सेकेंड के वीडियो के बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना बज रहा है। कई युवक नाचते दिखाई दे रहे हैं। सफेद चेक की शर्ट व काली टीशर्ट व ट्राउजर पहने युवक कैमरे के सामने नाच रहे हैं। पीछे से दिल्ली नंबर की लाल बलेनो कार के बोनट पर काले कपड़े पहने और हाथ में कलर स्प्रे लेकर लेटा हुआ एक युवक दिखाई दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑटो की छत पर डांस करता दिख रहा युवक

    वीडियो में एक युवक ऑटो की छत पर खड़ा होकर डांस करता दिख रहा है। सड़क के दूसरी ओर एक व्यक्ति सभी युवकों को बुला रहा है। एक युवक दूसरे युवक को कंधे पर बिठाकर ले जाता है तो अन्य युवक ऑटो के आगे डिप्स मार रहा है। कोई कार के बोनट पर लेटकर मस्ती करता तो कोई डांस करता नजर आ रहा है। ऑटो को जबरन चारों ओर से पकड़कर हिलाते हुए युवक नजर आए।

    यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में जगह-जगह फैली गंदगी पर अथॉरिटी का एक्शन, चार की सेवा समाप्त; प्रबंधक का वेतन रोका

    सोशल मीडिया पर युवकों के उत्पात मचाने का वीडियो जमकर वायरल हुआ। लोगों ने उत्पात मचाने, वाहनों के ऊपर चढ़कर मस्ती करने और वाहनों के आगे लेटकर जान जोखिम में डालने को लेकर नाराजगी भी जताई।

    चार युवकों का शांतिभंग में चालान

    थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेकर जांच कराई गई। वीडियो एमिटी यूनिवर्सिटी का निकला। आरोपियों की पहचान कर चार युवकों को पकड़ा गया। चारों युवकों की पहचान अनिकेत, कार्तिक तंवर, शिवम व कुनाल के रूप में हुई। तीन हरौला व एक बख्तापुर गांव का रहने वाला हैं। पुलिस ने चारों का शांतिभंग में चालान करने की कार्रवाई की।

    यह भी पढे़ं- दिन में नौकरी और रात में गाड़ियां चोरी, फिर नंबर प्लेट बदलकर कंपनी में लगवाता था शातिर; ऐसे हुआ भंडाफोड़