Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा में जगह-जगह फैली गंदगी पर अथॉरिटी का एक्शन, चार की सेवा समाप्त; प्रबंधक का वेतन रोका

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 12:51 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा शहर में जगह-जगह गंदगी फैली होने का अथॉरिटी ने संज्ञान लिया है। मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए चार की सेवा समाप्त क ...और पढ़ें

    Hero Image
    सेक्टर बीटा दो में लगा कूड़े का ढेर। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में जगह जगह गंदगी फैली होने की लगातार आ रही शिकायत पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर में फैली गंदगी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने दो सेनेटरी इंस्पेक्टर और दो सेनेटरी सुपरवाइजर की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीईओ ने स्वास्थ्य विभाग की प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी कर मार्च का वेतन रोकने का आदेश दिया है। वहीं सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रही ठेकेदार फर्म साईनाथ पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

    शहरवासियों ने की थी शिकायत

    शहर में त्योहार के दौरान भी सड़कों पर जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे रहे। होली का त्योहार गुजरने के बाद भी कूड़े के ढेर को हटाया नहीं जा रही है। इसको लेकर शहरवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की थी। गंदगी और कूड़े के ढेर की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

    सेक्टर बीटा एक के निवासी हरेंद्र भाटी ने शिकायत में कहा कि सफाई के नाम पर दिखावा चल रहा है। किसी भी सड़क पर सफाई नहीं हो रही। स्वास्थ्य विभाग के सक्षम अधिकारी मौके पर पहुंचकर थोड़ी बहुत सफाई कर फोटो भेज देते हैं। सभी गलियों में पत्तों के ढेर एवं गार्बेज पड़ी हुई है।

    अन्य सेक्टरों में भी स्थित खराब है। सूरजपुर स्थित सार्वजनिक शौचालय का शौच खुले में बह रहा है। शौचालय का सीवर से कनेक्शन नहीं हुआ है, चारों और से पाइपलाइन टूटी हुई है। शौचालय का गंदा पानी सड़क पर भर रहा है। उधर ऐमनाबाद गांव में नालियों की सफाई नहीं हुई है, गंदगी के कारण नाली जाम हो गई है।

    एसीईओ ने ओएसडी को लिखा पत्र

    दोनों का गांव की शिकायत पर एसीईओ ने ओएसडी को पत्र लिख कहा कि समस्या को देख कर लग रहा है कि सेनेटरी इंस्पेक्टर और सेनेटरी सुपरवाइजर काम में लापरवाही बरत रहे हैं। नियमित रूप से निरीक्षण नहीं किया जा रहा है, जिससे प्राधिकरण की छवि धूमिल हो रही है।

    एसीईओ ने सेनेटरी इंस्पेक्टर संजीव बिधूड़ी व मोहम्मद सिबतेन और सेनेटरी सुपरवाइजर जितेंद्र व विपिन शर्मा की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त करने का आदेश दिया है। उधर प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की प्रबंधक दिव्या चौधरी को पत्र लिख प्रतिदिन ऐमनाबाद गांव का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने और 31 मार्च तक प्रतिदिन जियोटैग फोटो भेजने का कहा है।

    साथ ही मार्च का वेतन रोकने का आदेश दिया है। निर्देश दिए कि प्रतिदिन उपस्थिति व प्रगति रिपोर्ट न देने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। ऐमनाबाद में समस्या होने पर ठेकेदार पर जुर्माना लगाया है।