Seema Haider: सीमा हैदर की नजर में 'लप्पू सा' नहीं है सचिन, वायरल आंटी को प्यार से कुछ यूं दिया जवाब...
Seema Sachin Story हिंदी फिल्मों में काम करने के प्रस्ताव मिलने के बाद पाकिस्तानी महिला सीमा और सचिन के घर फोटोग्राफ लेने वालों की भीड़ लगी रहती है लेकिन सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी द्वारा दरवाजा नहीं खोले जाने के बाद लोग निराश होकर अपने घर वापस लौट रहे हैं। सचिन को लप्पू सा कहने वाली महिला को सीमा ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित कर जवाब दिया है।

ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। हिंदी फिल्मों में काम करने के प्रस्ताव मिलने के बाद पाकिस्तानी महिला सीमा और सचिन के घर फोटोग्राफ लेने वालों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी द्वारा दरवाजा नहीं खोले जाने के बाद लोग निराश होकर अपने घर वापस लौट रहे हैं।
वहीं, पड़ोसी गांव की एक महिला द्वारा सचिन को लप्पू सा कहने पर सीमा ने उसको इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित कर जवाब दिया है। दरअसल इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक वीडियो में पड़ोसी गांव म्याना निवासी एक महिला कह रही है कि सचिन लप्पू सा है। उससे प्यार करेगी सीमा।
यह वीडियो पिछले कई हफ्ते से इंटरनेट मीडिया पर जमकर प्रसारित हो रही है। अभी तक करोड़ों लोग इस महिला की वीडियो को देख चुके हैं। वीडियो को देखकर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि सीमा भाभी पर आंटी भारी पड़ गई।
प्यार में खूबसूरती नहीं रखती मायने
इस पर सीमा ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो के जरिए जवाब दिया है कि प्यार में खूबसूरती कोई मायने नहीं रखती है, प्यार दो दिलों का मिलन होता है। यह रंग रूप देखकर नहीं किया जाता। मैंने सचिन से सच्चा प्यार किया है।
इसलिए अपना देश और धर्म छोड़कर उसके पास चली आई। सचिन मीना भी मुझे बहुत प्यार करते हैं। उन्होंने मुझे अपना लिया है। इनसे प्यारा और खूबसूरत इंसान मेरे लिए दुनिया में कोई नहीं है।
लोग जता रहे ऑटोग्राफ लेने की इच्छा
वहीं, दूसरी ओर फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी के द्वारा सीमा को हिंदी फिल्मों में काम देने के प्रस्ताव के बाद दूरदराज के लोग सीमा से मिलने व ऑटोग्राफ लेने की इच्छा लेकर उससे घर के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन सीमा और सचिन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी किसी को भी उनसे मिलने नहीं दे रहे है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।