Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lappu Sa Sachin Song: 'लप्पू सा सचिन है, झींगुर सा लड़का...' पर बन गया गाना, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

    By Mahen KhannaEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 12:49 PM (IST)

    Lappu Sa Sachin Song सचिन-सीमा की लव स्टोरी पर उनकी एक पड़ोसी का बयान खूब चर्चा में रहा। अब पड़ोसन की सचिन को लेकर दी गई राय पर एक सिंगर ने गाना बना दिया है जो खूब वायरल हो रहा है। लोग इसे सुनकर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने लप्पू सा सचिन है पर म्यूजिक के साथ गाना बनाया है।

    Hero Image
    Lappu Sa Sachin Song: सचिन-सीमा की लव स्टोरी पर बना गाना।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Lappu Sa Sachin Song पाकिस्तान से अपने प्यार के लिए भारत आई सीमा हैदर की प्यार की कहानी अब जगजाहिर है। सीमा को पब्जी खेलते-खेलते भारत के सचिन (Sachin Seema) से प्यार हो गया था, जिसके लिए वो नेपाल के रास्ते भारत आ गई। इस बीच सचिन-सीमा की लव स्टोरी पर उनकी एक पड़ोसी का बयान खूब चर्चा में रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पड़ोसन की सचिन को लेकर दी गई राय पर एक सिंगर ने गाना (Lapu sa sachin Song) बना दिया है, जो खूब वायरल हो रहा है। लोग इसे सुनकर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं।

    'लप्पू सा सचिन' पर बना दिया गाना

    दरअसल, प्रोड्यूसर यशराज मुखाते (Yashrajmukhate) को सचिन की पड़ोसन का बयान इतना भाया कि उन्होंने उसी पर गाना बना दिया। यशराज मुखाते पहले भी 'रसोड़े में कौन था?' टाइटल पर गाना बनाकर खूब चर्चा में आए थे। इस बार भी उन्होंने 'लप्पू सा सचिन है' पर म्यूजिक के साथ गाना बनाया, जो खूब वायरल हो रहा है।

    पड़ोसन ने क्या कहा था?

    सचिन-सीमा की लव स्टोरी जब सामने आई तो कई मीडियाकर्मी उसके घर पर सवाल जवाब करने गए थे। इसी दौरान सचिन  की पड़ोसन से भी सवाल किया गया। जिसपर उन्होंने जवाब दिया, 'सचिन.. लप्पू का सचिन है... वो झींगुर सा लड़का...है क्या सचिन में.. बोलता कुछ है न... ऐसा क्या है सचिन में... उससे प्यार करेगी सीमा'।  

    लोगों के आ रहे मजेदार कमेंट

    यशराज मुखाते ने इस गाने को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला है। इस गाने को लोग खूब सुन रहे हैं और मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वाह, आपने इस चिड़चिड़े बयान पर भी गाना बना दिया। एक यूजर ने लिखा- ये एडिक्टिव है लगातार 15 मिनट से सुन रहा हूं।