Noida: लप्पू सा सचिन और झींगुर वाले बयान पर सीमा-मिथिलेश में कहासुनी, वीडियो में किसने की गर्दन काटने की बात?
कस्बे के पड़ोसी गांव की एक महिला द्वारा सचिन और पाकिस्तानी महिला सीमा को अपशब्द कहने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर पाकिस्तानी महिला सीमा को अपशब्द और सचिन को लल्पू और झींगुर कहने वाली महिला मिथिलेश का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। प्रसारित वीडियो में दोनों महिलाएं एक दूसरे से कहासुनी करती हुई नजर आ रही हैं।
ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। कस्बे के पड़ोसी गांव की एक महिला द्वारा सचिन और पाकिस्तानी महिला सीमा को अपशब्द कहने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर पाकिस्तानी महिला सीमा को अपशब्द और सचिन को लल्पू और झींगुर कहने वाली महिला मिथिलेश का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
प्रसारित वीडियो में दोनों महिलाएं एक दूसरे से कहासुनी करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में सीमा कह रही है कि मिथिलेश हमारी पड़ोसी नहीं है। फिर भी उन्होंने भाषा की मर्यादा को पार करते हुए उनके पति सचिन और मुझे बुरा भला कहा है।
सजा भुगतने को तैयार, लेकिन पति को लेकर कोई बुरा नहीं कह सकता कोई
सीमा ने आगे कहा कि मेरे पति गुलाम हैदर ने मुझे तीन तलाक देकर 4 साल पहले छोड़ दिया था। इसी के चलते मैं सचिन के प्यार में भारत आ गई हूं। जो गलतियां मैंने की है मैं उसकी सजा भुगतने के लिए तैयार हूं। एजेंसियां जांच कर रही हैं। इसके बाद भी एक महिला द्वारा मुझे और मेरे पति सचिन को बुरा भला कहा जा रहा है। इसलिए मिथिलेश को कोर्ट द्वारा नोटिस भिजवा दिया है।
इसका जवाब देते हुए म्याना गांव के रहने वाली मिथिलेश भाटी कह रही है कि हमारे भारतीय फौजी 10-10 साल तक बॉर्डर पर ड्यूटी करते हैं। उनकी पत्नियां कही नहीं जाती हैं।
वीडियो में सीमा मिथिलेश से कह रही है कि अगर आपकी बेटी को उसका पति छोड़ दे तो आप क्या करेंगी, जिस पर मिथिलेश भाटी कहती दिख रही है। अगर मेरी बेटी ऐसा करती तो मैं उसकी गर्दन काट दूंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।